ETV Bharat / state

हजारीबागः नई शिक्षा नीति के सम्मेलन में VBU के कुलपति हुए शामिल, कहा- छात्रों के लिए हितकर है

author img

By

Published : Sep 7, 2020, 10:38 PM IST

नई शिक्षा नीति के सम्मेलन में VBU के कुलपति हुए शामिल
VBU Vice Chancellor Attended New Education Policy Conference in hajaribag

हजारीबाग में नई शिक्षा नीति को लेकर उच्च शिक्षा में होने वाले बदलाव पर राज्यपाल सह कुलाधिपतिओं ने एक सम्मेलन आयोजित किया. इस दौरान कुलपति डॉ मुकुल नारायण देव ने कहा कि इसमें प्राथमिक शिक्षा मातृभाषा में दिए जाने का प्रावधान किया गया है. यह बच्चों के मानसिक विकास और उसकी प्रतिभा को तराशने में बेहतर साबित होगा.

हजारीबाग: नई शिक्षा नीति को लेकर उच्च शिक्षा में होने वाले बदलाव पर राज्यपाल सह कुलाधिपतियों का सम्मेलन सोमवार को आयोजित हुआ. इस सम्मेलन में विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ मुकुल नारायण देव वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से शामिल हुए. कुलपति ने इस सम्मेलन में हिस्सा लेते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शिक्षा मंत्री और शिक्षाविदों सहित अन्य के विचार सुने.

रोजगार मिलने में मिलेगी सहायता

कुलपति डॉ मुकुल नारायण देव ने कहा कि इसमें प्राथमिक शिक्षा मातृभाषा में दिए जाने का प्रावधान किया गया है. यह बच्चों के मानसिक विकास और उसकी प्रतिभा को तराशने में बेहतर साबित होगी. उन्होंने यह भी कहा कि इस नीति में छात्र अपनी सुविधा के अनुसार शिक्षा कभी भी छोड़ सकते हैं और बाद में वह इस शिक्षा में फिर शामिल हो सकता हैं. उन्होंने कहा कि शिक्षा के तहत 1 साल में सर्टिफिकेट, 2 साल में डिप्लोमा सर्टिफिकेट दिए जाने का प्रावधान है और इससे उसे रोजगार मिलने में सहायता होगी.

ये भी पढ़ें-सरायकेला: निगम क्षेत्र में विपक्ष की भूमिका में कांग्रेस, आवास बोर्ड के मकान-जमीन मालिकाना हक की रखी मांग

कुलपति ने यह भी कहा कि इसमें स्ट्रीम का कोई प्रावधान नहीं है. छात्रों को अपनी रूचि के अनुसार विषय चयन में सुविधा रहेगी. उन्होंने कहा कि ऐसे सम्मेलनों के आयोजन का लाभ छात्रों को ही मिलने वाला है और उन्हें बेहतर विकल्प मिलेगा. नई शिक्षा नीति का लाभ छात्रों को मिलेगा. यह तो समय ही तय करेगा, लेकिन यह अवश्य है कि नई शिक्षा नीति से जुड़ी भ्रम को दूर करना सबसे बड़ी जिम्मेदारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.