ETV Bharat / state

गुमला में बाबूलाल मरांडी ने की जन संकल्प महासभा, कहा- ईडी जांच से भागते फिर रहे हेमंत सोरेन

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 8, 2023, 7:55 PM IST

Babulal Marandi held Jan Sankalp Mahasabha in Gumla
Babulal Marandi held Jan Sankalp Mahasabha in Gumla

झारखंड के पहले मुख्यमंत्री और वर्तमान में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने दो विधानसभा क्षेत्र में संकल्प सभा की. पहली सभा गुमला विधानसभा क्षेत्र के लिए पुराना बस डिपो के मैदान में की गई, इसके अलावा उन्होंने बिशुनपुर विधान सभा क्षेत्र के लिए घाघरा प्रखंड मुख्यालय ग्राउंड में सभा को संबोधित किया. (Babulal Marandi held Jan Sankalp Mahasabha)

गुमला: बाबूलाल मरांडी पूरी तरह से आने वाले चुनावों की तैयारी में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में गुमला विधानसभा क्षेत्र में हुए संकल्प सभा में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. यहां बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जब जब झारखंड में झामुमो की सरकार बनी है, तब सरकार बालू के अवैध कारोबार में जुट जाती है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ईडी की नोटिस के बाद भी उसका सामना नहीं कर कोर्ट के शरण में अपना बचाव कर रही है. लेकिन सभी को यह पता है कि हेमंत सोरेन ने किस तरह जमीन लूट कर अपनी संपत्ति अर्जित की है. उन्होंने कहा कि कई दस्तावेज उनके पास मौजूद हैं जो उनकी बात को साबित करता है.

ये भी पढ़ें: राज्य को लूटना झामुमो की रही है पुरानी आदत, सिर्फ बीजेपी ने किया है झारखंड का निर्माण: बाबूलाल मरांडी

अपने संबोधन में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार देश के सभी नागरिकों के लिए कई तरह के काम कर रही है. जिससे लोगों को उसका सीधा लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने माताओं और बहनों को शौचालय दिया, जिसके कारण अब उन्हें अंधेरा होने का इंतजार नहीं करना पड़ता है और न ही शर्मिंदगी महसूस होती है.

कार्यक्रम के बाद उनके कार्यकाल में सात जिलों में ओबीसी आरक्षण शून्य कर दिए जाने के मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब उनकी सरकार थी तब उन्होंने पिछड़ों को 27% आरक्षण देने का काम किया गया था. मगर मामला कोर्ट में चले जाने के कारण आरक्षण का मामला अधर में रह गया. हालांकि जब रघुवर दास की अगुवाई में भाजपा की सरकार बनी, तब भी ओबीसी को आरक्षण देने का काम किया गया. मगर उनकी सरकार में भी कुछ काम अधूरे रह गए थे. अब वर्तमान सरकार को चाहिए कि वह इसे आगे बढ़ाएं. उन्होंने कहा कि भविष्य में भाजपा की सरकार अगर झारखंड में बनती है तो निश्चित रूप से ओबीसी को सही आरक्षण दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.