ETV Bharat / state

राज्य को लूटना झामुमो की रही है पुरानी आदत, सिर्फ बीजेपी ने किया है झारखंड का निर्माण: बाबूलाल मरांडी

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 7, 2023, 7:45 PM IST

लातेहार में संकल्प यात्रा के दौरान बाबूलाल मरांडी झामुमो पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि झारखंड को लूटने की झामुमो की पुरानी आदत रही है. उन्होंने शिबू सोरेन के तिहाड़ जेल जाने को लेकर भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर कटाक्ष किया. BJP Sankalp Yatra in Latehar

BJP Sankalp Yatra in Latehar
BJP Sankalp Yatra in Latehar

संकल्प यात्रा के दौरान बाबूलाल मरांडी का बयान

लातेहार: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को लातेहार जिले के बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय में संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत एक बैठक को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड राज्य को लूटना झारखंड मुक्ति मोर्चा की पुरानी आदत रही है.

यह भी पढ़ें: देश में तानाशाही शासन, ईडी केंद्र सरकार की बन चुकी है कठपुतली, बाबूलाल मरांडी को ले लेना चाहिए था रिटायरमेंट: दीपिका पांडे सिंह

दरअसल, संकल्प यात्रा के दौरान आम लोगों को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अक्सर कहते हैं कि हमारे पिता ने झारखंड के लिए लड़ाई लड़ी. लेकिन मुख्यमंत्री को यह भी बताना चाहिए कि झारखंड की लड़ाई में उनके पिता ने जितना योगदान दिया था, उससे कहीं अधिक योगदान उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव से वसूल कर लिया था. वसूली इतनी अधिक थी कि उन्हें तिहाड़ जेल भी जाना पड़ा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड का निर्माण सिर्फ भाजपा ने किया है.

झारखंड सरकार पर उठाए सवाल: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने हेमंत सोरेन सरकार की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि जब-जब राज्य में बीजेपी की सरकार रही, राज्य विकास की ओर अग्रसर हुआ. लेकिन जब भाजपा के अलावा किसी अन्य दल का मुख्यमंत्री राज्य में बना, तो उन्होंने झारखंड को केवल लूट का अड्डा बना दिया. उन्होंने कहा कि जब केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंड को अलग राज्य बनाया. भाजपा ने झारखंड को आगे बढ़ाने का काम किया, लेकिन वर्तमान की हेमंत सोरेन सरकार ने सिर्फ भ्रष्टाचार को संरक्षण देकर राज्य के विकास को पूरी तरह से रोक दिया है. उन्होंने कहा कि इस समय राज्य में अपराधी बेखौफ हो गये हैं और बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस अपराधियों को पकड़ने के बजाय बालू पकड़ने में लगी है. झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस ने चुनाव से पहले जनता से किया एक भी वादा पूरा नहीं किया.

प्रधानमंत्री के काम को गिनाया: लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी लोगों को बताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री हर गरीब को घर दे रहे हैं, हर घर में पानी पहुंचा रहे हैं, महिलाओं की सुविधा के लिए उज्ज्वला योजना के तहत गैस दे रहे हैं, लोगों को इलाज के लिए ₹500000 तक का बीमा दे रहे हैं. इसके अलावा ऐसी कई अन्य जनकल्याणकारी योजनाएं हैं, जिसका सीधा लाभ आम लोगों को मिल रहा है. अब लोकसभा और विधानसभा में भी महिलाओं के लिए 33% आरक्षण का प्रावधान भी कर दिया है. इससे देश में महिला सशक्तिकरण को और बल मिलेगा.

कई लोगों ने किया संबोधित: कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं ने लोगों को संबोधित किया और संकल्प यात्रा के जरिए केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार लाने का संकल्प दोहराया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आम लोग मौजूद थे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.