ETV Bharat / state

जंगली सुअर के हमले से महिला की मौत, बकरियां चराने जंगल गई थी महिला

author img

By

Published : Aug 18, 2021, 7:42 PM IST

जंगली सुअर के हमले से गिरिडीह में एक महिला की मौत हो गई. सरिया पुलिस(Saria Police) ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

Woman died due to wild pig attack in giridih
जंगली सुअर के हमले से महिला की मौत, बकरियां चराने जंगल गई थी महिला

गिरिडीह: जंगली सुअर के हमले से सरिया थाना क्षेत्र (Saria police station area) के बकराडीह गांव की एक महिला की मौत हो गई. मृतका का नाम ऊषा देवी है. सरिया पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- कुछ ही घंटे में हो गई थी एलियन जैसे बच्चे की मौत, दंपती की 4 में से 3 संतान की मौत जेनेटिक बीमारी से हुई

देखें पूरी खबर

बुधवार को बकरियों को चारा चराने के लिए महिला जंगल की ओर गई थी. इसी दौरान सुअर ने उस पर हमला कर दिया. इससे महिला लहुलुहान हो गई. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और महिला को बगोदर सीएचसी लाया गया. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और महिला की मौत हो गई थी. घटना के बाद पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

Woman died due to wild pig attack in giridih
जंगली सुअर ने ली महिला की जान

सीएचसी के डॉक्टर ने क्या कहा?

इधर, बगोदर सीएचसी के डॉक्टर रमापति (Dr. Ramapati of Bagodar CHC) ने बताया कि जंगली सुअर के हमले के बाद महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई थी. अस्पताल लाने में भी देरी हुई. वह यहां मृत पहुंची थी.

Woman died due to wild pig attack in giridih
सीएचसी में पूर्व विधायक नागेंद्र महतो

परिजनों से मिले पूर्व विधायक नागेंद्र महतो

इधर, घटना की सूचना मिलते ही बगोदर के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो (Nagendra Mahto, former MLA of Bagodar) सीएचसी पहुंचे और पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया. उन्होंने वन विभाग से पीड़ित परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है. बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह (Bagodar MLA Vinod Kumar Singh) ने भी सीएचसी पहुंचकर घटना का जाएजा लिया और पीड़ित परिजनों को हिम्मत दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.