गिरिडीह में लूटः सरेशाम महिला से साढ़े तीन लाख की छिनतई, बैग छीनकर बाइक सवार अपराधी फरार

गिरिडीह में लूटः सरेशाम महिला से साढ़े तीन लाख की छिनतई, बैग छीनकर बाइक सवार अपराधी फरार
गिरिडीह में लूट हुई है. देवरी थाना क्षेत्र एक महिला से लाखों की छिनतई हुई है. बाइक सवार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है. Giridih criminal snatching money from woman.
गिरिडीहः जिले में इन दिनों बाइक सवार अपराधी छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे हैं. ये लोग रेकी कर बैंक से पैसा निकालने वाल लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. ऐसी ही एक घटना देवरी थाना क्षेत्र में सामने आई है.
इसे भी पढ़ें- अपराधियों ने पहले व्यक्ति को उलझाया फिर थैले में रखे पैसे छीनकर हुए फरार, बैंक से ही कर रहे थे पीछा
गिरिडीह के जमुआ में बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रही एक महिला से लाखों की छिनतई हो गई. महिला का बैग छीनकर उचक्के फरार हो गए. उस बैग में करीब साढ़े तीन लाख रुपये थे. यह घटना देवरी थाना क्षेत्र के चतरो बाजार की है. घटना गुरुवार की शाम लगभग चार बजे की है. भुक्तभोगी महिला देवरी थाना इलाके के परसाटांड़ गांव अंतर्गत पतरवा टोला निवासी शंकर दास की पत्नी संगीता देवी हैं.
संगीता देवी ने बताया कि वह अपने ससुर चुटर दास ऊर्फ मेघू दास के साथ चतरो स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा पहुंची. यहां से 3 लाख 50 हजार रुपये की निकासी करने के बाद रुपये को थैला में भरकर वह बैंक परिसर से बाहर निकली और टोटो (ई-रिक्शा) पर बैठकर चतरो मंडी पहुंची. वह सामान खरीदने के लिए टोटो से नीचे उतरी ही थी कि एक बाइक पर सवार दो अपराधी पहुंचे और उससे रुपये से भरा थैला छीनकर बिहार के सरौन की तरफ फरार हो गए. बताया कि इस छीना-झपटी के दौरान महिला को धक्का दिया गया, जिससे वो गिर भी गईं.
पुलिस ने शुरू की जांचः गिरिडीह में महिला से छिनतई की जानकारी के बाद देवरी पुलिस छानबीन में जुट गई है. एसआई गोपाल महतो, एएसआई राधेश्याम चौधरी ने भुक्तभोगी से पूछताछ की है. इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया है. वहीं दूसरी टीम अपराधियों की धरपकड़ में लगी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधी पकड़े जायेंगे.
