ETV Bharat / state

सीसीएल रेल लाइन की दुरुस्त होगी व्यवस्था, डीआरएम ने लिया स्थल का जायजा, जीएम को दिया उचित भरोसा

author img

By

Published : Apr 5, 2023, 7:04 PM IST

Updated : Apr 5, 2023, 8:04 PM IST

asansol-drm-inspected-ccl-rail-line-in-giridih
निरीक्षण करते डीआरएम

सीसीएल के साइडिंग से कोयला रैक को लेकर जाने में परेशानी हो रही है. साइडिंग से गिरिडीह रेलवे स्टेशन की ट्रैक काफी जर्जर है जिसपर ट्रेन काफी धीमी रफ्तार से गुजरती है. इस कारण से कोयला चोरों को भी लाभ मिल रहा है. अब इस व्यवस्था को दुरुस्त करने का प्रयास शुरू किया गया है.

देखें पूरी खबर

गिरिडीह: गिरिडीह रेलवे स्टेशन से सीसीएल सीपी साइडिंग तक की रेल लाइन को दुरुस्त किया जाएगा. इसके साथ साथ हाई हॉर्स पवार लोको की भी व्यवस्था की जाएगी. यह भरोसा आसनसोल रेल डिवीजन के डीआरएम परमानंद शर्मा ने दिया है. डीआरएम परमानंद बुधवार को दल बल के साथ सीसीएल के सीपी साइडिंग पहुंचे थे. यहां पर सीसीएल ढोरी एरिया के जीएम मनोज कुमार अग्रवाल से काफी देर तक विचार विमर्श किया. इस दौरान सीपी साइडिंग से गिरिडीह रेलवे स्टेशन तक कई ट्रैक की स्थिति को देखा.

ये भी पढ़ें- Giridih News: जान जोखिम में डाल चलती ट्रेन पर चढ़ कोयला चोरी कर रहा संगठित गिरोह, सीसीएल को लाखों का नुकसान

उन्होंने बताया कि लगभग डेढ़ वर्ष तक इस ट्रैक पर परिचालन बंद रहा. इससे ट्रैक में काफी दिक्कत आ गई. कहा कि ट्रैक का सुधार करना है. इसके अलावा इस इलाके में हाई हॉर्स पवार लोको की जरूरत है, इसे दूर किया जाएगा. कहा कि अभी देश के पवार हाउस को कोयले की सख्त जरूरत है. रेलवे इस जरूरत को पूरा करने में सहयोग कर रहा है. रेलवे का मिशन है कि कोल इंडिया के सहयोग से किसी भी पवार हाउस को कोयला की कमी नहीं होने देंगे.

रैक से कोयला चोरी सामाजिक समस्या: डीआरएम ने कहा कि रेल रैक पर कोयला चोरी की घटना सामाजिक समस्या है. इस समस्या से हम आपको सभी को मिलकर लड़ना होगा. लोगों को जागरूक करना पड़ेगा ताकि इस तरह की चोरी नहीं करते हुए सही कार्य करें.

दूसरी तरफ सीसीएल ढोरी के महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल ने कहा कि सभी के सहयोग से चार वर्ष बाद कबरीबाद माइंस से कोयला का उत्पादन शुरू हुआ है. उत्पादन के साथ साथ सबसे बड़ी जवाबदेही कोयला को सही माध्यम से उचित जगह पर पहुंचाना भी है. ऐसे में इस रेल ट्रैक को दुरुस्त करने का आग्रह रेल अधिकारियों से किया गया था. इस आग्रह पर रेलवे के अधिकारी पहुंचे और सभी समस्याओं को दूर करने का भरोसा दिया है. व्यवस्था और भी दुरुस्त होगी तो कोयला सही समय पर अपने स्थान पर पहुंच जाएगा.

ये थे मौजूद: इस दौरान रेलवे के अधिकारी सचिन शमन, शशिभूषण सिंह, शांतनु चक्रवर्ती, अमरीश मोहन, प्रकाश यादव, आरपीएफ के कमाण्डेन्ट, ड्राइवर व इलेक्ट्रिक हेड, सीसीएल के अधिकारी एनके सिंह, बैद्यनाथ कुमार, शम्मी कपूर, डॉ परिमल सिन्हा, राजवर्धन, राजीव पटेल समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

Last Updated :Apr 5, 2023, 8:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.