ETV Bharat / state

गढ़वा में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, चार गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 18, 2021, 7:16 PM IST

gang rape with minor girl in garhwa
चार अपराधी गिरफ्तार

गढ़वा में तीन अपराधियों ने एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

गढ़वाः जिले में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मझिआंव प्रखंड की एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. पुलिस ने वारदात में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से लोडेड पिस्तौल और कारतूस भी बरामद किया गया है.

गढ़वा में नाबालिग से दुष्कर्म.
सामूहिक दुष्कर्म की वारदातजानकारी के अनुसार मझिआंव प्रखंड की नवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक नाबालिग लड़की की पलामू जिले के हरिनामाड़ के सुशील कुमार तिवारी से चार माह पहले जान पहचान हुई थी. रविवार को सुशील ने उसे शॉपिंग के लिए गढ़वा बुलाया था, जिसके बाद सुशील कुमार तिवारी, मेराल थाने का हासनदाग का रहने वाला प्रिंस चौबे और पलामू जिले के शाहपुर नए मुहल्ला का रहना वाला सद्दाम हुसैन उर्फ लड्डू लड़की को लेकर प्रिंस चौबे के जिला मुख्यालय के विशुनपुर स्थित आवास पर ले गए. प्रिंस उन लोगों को वहीं छोड़कर अपने पैतृक आवास हासनदाग चला गया. जिसके बाद बाकी दोनों अपराधियों ने नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

इसे भी पढ़ें- सीएम हेमंत ने सोनिया गांधी से की शिष्टाचार मुलाकात, विकास कार्यों के रोडमैप पर हुई चर्चा: कांग्रेस

गश्त के दौरान पुलिस को मिली थी लड़की
थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने कहा कि पीड़िता ने नहर रोड में गस्ती वाहन को रोका था और पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने घटनास्थल पर रेड डाली. वहां सद्दाम हुसैन, सुशील तिवारी उर्फ छोटू तिवारी और प्रिंस चौबे को पकड़ लिया. सद्दाम के पास के लोडेड पिस्तौल और सुशील तिवारी के पॉकेट से एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार और कई मोबाइल भी बरामद कर लिया.

हथियार तस्कर भी गिरफ्तार
थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने कहा कि इस कांड में गिरफ्तार अपराधियों का संबंध मेराल थाना के अटौला गांव के एक हथियार तस्कर जयप्रकाश तिवारी से निकला है. उससे 25 हजार रुपये में हथियार खरीदने की डील हुई थी. पुलिस ने अपराधियों से फोन कराकर जयप्रकाश को बेलचम्पा कोयल नदी के समीप बुलाया और उसे गिरफ्तार कर लिया.

उन्होंने कहा कि पकड़े गए सभी अपराधी शातिर हैं. सद्दाम आर्म्स एक्ट में वांटेड था. पलामू जिले में भी वह कई मुकदमों में वांटेड था. छोटू तिवारी गढ़वा ने जवाहर भोजनालय के मालिक पर गोली चलाई थी. वहीं प्रिंस चौबे मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में जेल जा चुका है. गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.