ETV Bharat / state

दिनदहाड़े गोली मारकर दो लाख रुपए की लूट, युवक गंभीर

author img

By

Published : Jan 27, 2020, 7:47 PM IST

Shot and robbed of two lakh rupees in jamshedpur
अस्पताल परिसर में मौजूद परिजन

पूर्वी सिंहभूम जिले के सीमावर्ती इलाकों में अपराधी आए दिन बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. सोमवार को सीमावर्ती सरायकेला-खरसावां जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक निजी कंपनी के कर्मचारी को गोली मारकर दो लाख रुपए की दिनदहाड़े लूटकांड को अंजाम दिया है.

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के सीमावर्ती सरायकेला-खरसावां में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. सोमवार को कांड्रा थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर खूनी खेल को अंजाम दिया है. युवक को दिनदहाड़े गोली मारकर अपराधियों ने दो लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया है.

देखें पूरी खबर

हफ्तेभर के भीतर सरायकेला जिले में अपराधियों ने दूसरी बड़ी घटना को अंजाम दिया है. पहला मामला आदित्यपुर थाना क्षेत्र का है, जहां बीते 24 जनवरी की देर रात बेलगाम अपराधियों ने जमीन कारोबारी रंजीत वेज की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं, सोमवार की दोपहर दिनदहाड़े अपराधियों ने कांड्रा थाना अंतर्गत रेलवे पुल के समीप निजी कंपनी के कमीशन एजेंट को गोली मार कर दो लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया. गोलीबारी के बाद लूटकर अपराधी आसानी से भागने में सफल रहे.

इसे भी पढ़ें- लालू और राबड़ी की यह मुलाकात है खास, 580 दिनों बाद हुई है भेंट

जानकारी के अनुसार गोलीबारी कर लूटकांड को अंजाम देने वाला अपराधी का नाम एमडी जमाल उर्फ कलीम है, जो मनिका का रहने वाला है. वहीं, गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय लोगों की मदद से टाटा के मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई. घटना को लेकर कांड्रा थाना प्रभारी ने बताया जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Intro:एंकर-- जमशेदपुर सिमाव्रती से सटे सरायकेला -खरसावां जिले में अपराधी बेलगाम हो चले हैं. ताजा मामला कांड्रा थाना क्षेत्र का है. जहां बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर से खूनी खेल खेलते हुए दो लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया है।


Body:वीओ1--एक हफ्ते के भीतर सरायकेला जिले में अपराधियों ने दूसरी बड़ी घटना को अंजाम दिया है. पहला मामला आदित्यपुर थाना क्षेत्र का है जहां बीते 24 जनवरी की देर रात बेलगाम अपराधियों ने जमीन कारोबारी रंजीत वेज की गोली मारकर हत्या कर दी थी वहीं सोमवार की दोपहर दिनदहाड़े कांड्रा थाना अंतर्गत रेलवे पुल के समीप निजी कंपनी के कमीशन एजेंट को गोली मार कर दो लाख की बड़ी लूट की घटना को अंजाम देकर आसानी से भागने में सफल रहे युवक का नाम एमडी जमाल उर्फ कलीम बताया जाता है.जो मोनिका का रहने वाला है वहीं गंभीर रूप से घायल युवक को स्थानीय लोगों के सहयोग से टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया जहां युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल में जुट गई थाना प्रभारी ने बताया कि संख्या में बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है उन्होंने बताया कि अपराधियों की नहीं बल्कि हत्या की थी जल्दी अपराधियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
बाइट--कांड्रा थाना प्रभारी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.