ETV Bharat / state

जमशेदपुर में 'एक शाम हनुमान के नाम' कार्यक्रम का आयोजन, कथा वाचक ने कहा- उनकी लीला में परिवार बचाने के सूत्र

author img

By

Published : Feb 28, 2021, 8:18 AM IST

Updated : Feb 28, 2021, 8:55 AM IST

pandit vijay shankar mehta statement about hanuman
हनुमान जी वैज्ञानिक देवता, उनकी लीला में परिवार बचाने के सूत्र- पंडित विजय शंकर मेहता

जमशेदपुर शहर में मारवाड़ी युवा मंच ने एक शाम हनुमान के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में दूसरे शहर के भी कई लोग शामिल हुए. वहीं भारत के प्रसिद्ध कथावाचक विजय शंकर मेहता ने अपने व्याख्यान में कहा कि हनुमान जी ब्रह्मचारी तो हैं, लेकिन उनमें परिवार बचाने के सूत्र मिल जाएंगे. क्योंकि हनुमान जी परिवार के साथ-साथ वैज्ञानिक देवता भी माने जाते हैं.

जमशेदपुरः मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा की ओर से आयोजित एक शाम हनुमान के नाम (हमारे हनुमान एवं परिवार प्रबंधन विषय पर) भारत के प्रसिद्ध कथावाचक विजय शंकर मेहता ने अपने व्याख्यान में कहा कि हनुमान जी ब्रह्मचारी तो हैं, लेकिन उनमें परिवार बचाने के सूत्र मिल जाएंगे. क्योंकि हनुमान जी परिवार के साथ-साथ वैज्ञानिक देवता भी माने जाते हैं.

यह भी पढ़ें: रांची के गोंदा में डबल मर्डर, पति-पत्नी की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

पंडित विजय शंकर मेहता ने कहा कि हनुमान जी का जीवन वाकई प्रेरणादायी है. हम सब को अपने जीवन में अमल लाने योग्य हैं. पूरे विश्व में भारत जैसी परिवार व्यवस्था कहीं नहीं है. परिवार के केंद्र में भगवान होना चाहिए और परिधि पर संसार रहे, तो परिवार कभी नहीं टूटेगा. उन्होंने बताया कि हनुमान जी से जुड़ने का सबसे सरल माध्यम है हनुमान चालीसा. उन्होंने दो घंटे के अपने उद्बोधन में हनुमान जी की जीवनी के बारे में बताया और कई उदाहरण देते हुए परिवार, रिश्तों को बचाने के लिए व्यक्ति की आध्यात्मिक भूमिका के महत्व, ध्यान के बारे में कई अहम सूत्र बताए.

फैशन में मत जाओ, सावधानी जरूरी

मेहता ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए बताया कि सावधानी बहुत जरूरी है. उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि फैशन में मत जाओ, सुरक्षित रहें और अपने आपको सावधान रखें, क्योंकि यह बीमारी फिर से वापस अपना रूप दिखा रही है. उन्होंने कहा कि परमात्मा से जुड़ने से रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है. मगर भगवान भी कहते हैं कि जब वे अवतार लेते हैं, तो वे भी सावधानी बरतते हैं. उन्होंने बताया कि कृष्ण भगवान ने जरासंध नामक राक्षस को 17 बार युद्ध में हरा चुके थे, लेकिन 18 बार में जरासंध की सेना देखकर रण छोड़कर भाग गए, तभी से उन्हें रणछोड़ दास कहा जाता है.

सम्मान पत्र से किया गया सम्मानित

वहीं इससे पहले बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में आयोजित हुए इस कार्यक्रम का शुभारंभ कथावाचक पंडित विजय शंकर मेहता और मुख्य अतिथि विधायक सरयू राय, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अरुण बकरेवाल, अशोक भालोटिया, कृष्णा अग्रवाल, शाखा अध्यक्ष विष्णु गोयल की ओर से संयुक्त रूप से किया गया. मौके पर सभी अतिथियों का स्वागत पौधा देकर और दुपट्टा पहनाकर किया गया. साथ ही सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया.

इसे भी पढ़ें- BIT मेसरा में वेबिनार का आयोजन, एयरोस्पेस सोसाइटी के बारे में दी गई जानकारी

मुख्य अतिथि विधायक सरयू राय ने कहा कि गुरुजी से उनका पुराना रिश्ता रहा है और वे समय के बहुत पक्के हैं. साथ ही मायुम स्टील सिटी शाखा की प्रशंसा करते हुए सेवा कार्य को सराहा. विशिष्ट अतिथि अशोक भालोटिया और अरुण बकरेवाल ने अपने वक्तव्य में कहा कि मायुम स्टील सिटी शाखा की ओर से यह एक अच्छी पहल है कि युवा कैसे अपने परिवार को टूटने से बचा सकते हैं.

कम समय में कार्यक्रम को बनाया सफल

वहीं शनिवार की शाम इस कार्यक्रम में दूसरे शहर के भी कई लोग शामिल हुए. कोरोना से बचाव के लिए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अंतर्गत इस कार्यक्रम में केवल पास से ही प्रवेश दिया गया. जिसमें बेहद ही सीमित लोग शामिल हुए. कार्यक्रम की सफलता पर शाखा सचिव प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि आज के इसके पीछे मंच की एकता और संयम ही है. जिसके की ओर से सदस्यों ने इतने कम समय में कार्यक्रम को सफल बनाया.

ये लोग रहे मौजूद

कार्यक्रम संयोजक मोहित शाह और आशीष खन्ना ने संयुक्त रूप से बताया कि कोरोना काल के बाद से लोगों में धार्मिक भावना, परिवार को महत्व देने की परंपरा बढ़ गई है. इसी को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रमुख रूप से शाखा अध्यक्ष विष्णु गोयल, सचिव प्रशांत अग्रवाल, संयोजक मोहित शाह व आशीष खन्ना, प्रेस प्रभारी सुमित देबुका समेत मंच के सभी युवा साथियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Last Updated :Feb 28, 2021, 8:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.