ETV Bharat / state

मेजबान जमशेदपुर एफसी को 2-1 से मुंबई सिटी ने हराया, विंगर लल्लिंजुआला छांगटे घोषित किए गए हीरो ऑफ द मैच

author img

By

Published : Jan 28, 2023, 7:29 AM IST

जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हीरो इंडियन सुपर लीग मैच का आयोजन किया गया है. इस मैच में मेजबान जमशेदपुर एफसी को 2-1 से मुंबई सिटी एफसी ने हरा दिया है.

Mumbai City FC beat Jamshedpur FC
मेजबान जमशेदपुर एफसी को 2-1 से मुंबई सिटी ने हराया

जमशेदपुर: हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मुकाबले में मुंबई सिटी एफसी ने मेजबान जमशेदपुर एफसी को 2-1 से हरा दिया. आईएसएल में मुंबई सिटी लगातार 16 मैचों में अपराजित रहने वाली पहली टीम बन गई है. आइलैंडर्स ने शुक्रवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए हीरो आईएसएल 2022-23 मुकाबले में जमशेदपुर एफसी को हरा दिया.

यह भी पढ़ेंः Hero Indian Super League: चेन्नइयन एफसी की टीम ने जमशेदपुर एफसी को 2-2 पर रोका

मुंबई सिटी की जीत में विंगर लल्लिंजुआला छांगटे और स्थानापन्न खिलाड़ी विक्रम प्रताप सिंह ने गोल दागे. इन दोनों के गोल से आइलैंडर्स लीग मैच में सबसे ज्यादा 47 स्कोर करने वाली टीम बन गए हैं. विंगर लल्लिंजुआला छांगटे को पहला गोल करने और दूसरे गोल में मदद करने को लेकर इस सीजन में तीसरी बार हीरो ऑफ द मैच घोषित किया गया.

लगातार 11वीं जीत के बाद मुख्य कोच डेस बकिंघम के आइलैंडर्स ने अंक तालिका में अपने शीर्ष स्थान को और मजबूत की है. फिर से हैदराबाद एफसी के सात अंक की बढ़त पर आ गए हैं. मुंबई सिटी एफसी के 16 मैचों में 13 जीत और तीन ड्रा से रिकॉर्ड 42 अंक हो गए हैं. वहीं, बढ़त के बावजूद मैच गंवाने के बाद हेड कोच ऐडी बूथरॉयड के रेड माइनर्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गए हैं. जमशेदपुर एफसी 16 मैचों में दो जीत, तीन ड्रा और 11 हार से 9 अंक लेकर 10वें स्थान पर है.

मैच का पहला गोल 63वें मिनट में आया, जब मिडफील्डर बोरिस सिंह ने गतिरोध तोड़ते हुए जमशेदपुर एफसी को 1-0 की बढ़त पर ला दिया. मिडफील्डर रित्विक दास के थ्रू-पास को नाइजीरियाई स्ट्राइकर डेनियल चीमा चुक्वु ने आगे की तरफ हल्के से फ्लिक करके बोरिस के लिए अवसर बनाया. इसपर बोरिस ने बेहद मुश्किल कोण से फार पोस्ट की ओर करारा राइट फुटर शॉट लगाया और गोलजाल में जा उलझी.

80वें मिनट में विंगर लल्लिंजुआला छांगटे ने गोल करके मुंबई सिटी एफसी को बराबरी दिलाते हुए स्कोर 1-1 कर दिया. बाएं फ्लैंक पर बॉक्स के बाहर जमशेदपुर के राइट बैक लालदिनलियाना रेंटलेई से गेंद छीनने के बाद विंगर बिपिन सिंह ने ग्राउंडेड क्रॉस डाला, जिसे छांगटे ने आगे की ओर स्लाइड करते हुए बाएं पैर से गोल लाइन के पार पहुंचा दिया. यह इस सीजन में उनका नौवां गोल था.

86वें मिनट में स्थानापन्न खिलाड़ी विक्रम प्रताप सिंह ने गोल करके मुंबई सिटी एफसी को बढ़त दिलाते हुए स्कोर 2-1 कर दिया. अटैकिंग थर्ड से छांगते ने बॉक्स के अंदर थ्रू-पास दिया, जहां पहुंचे विक्रम ने दाहिने पैर से गेंद को चिप करके फार पोस्ट की तरफ गोल जाल में उलझा दिया.

यह दोनों टीमों के बीच हीरो आईएसएल में 12वां मुकाबला था. आइलैंडर्स ने चौथी बार जीत हासिल की है जबकि रेड माइनर्स ने पांच मैच जीते हैं. आज के परिणाम के बाद दोनों टीमों के बीच इस सीजन के मुकाबलों में मुंबई सिटी एफसी का पलड़ा भारी हो गया है. इसकी वजह है कि दोनों के बीच पिछला मुकाबला 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.