ETV Bharat / state

Indian Super League: जमशेदपुर एफसी ने लगातार सात हार का सिलसिला तोड़ा, एफसी गोवा के साथ मैच ड्रॉ

author img

By

Published : Dec 23, 2022, 7:17 AM IST

football match in jamshedpur
इंडियन सुपर लीग फुटबॉल मैच

इंडियन सुपर लीग (Indian Super League) के 2022-23 के दूसरे हाफ की शुरुआत जमशेदपुर एफसी ने एफसी गोवा के साथ ड्रॉ खेलकर की. इसी के साथ जमशेदपुर एफसी के लगातार सात मैचों से हार का सिलसिला (Jamshedpur FC Broke Streak Defeats) खत्म हुआ.

जमशेदपुर: जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में जमशेदपुर एफसी ने लगातार सात मैचों की हार का सिलसिला तोड़ा (Jamshedpur FC Broke Streak Defeats). उन्होंने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2022-23 (Indian Super League) के दूसरे हाफ की शुरुआत ड्रॉ खेलकर की है. एफसी गोवा के स्पेनिश अटैकिंग मिडफील्डर इकर गुआरोटक्सेना ने मैच में कुल तीन गोल दागे, जिसमें से एक आत्मघाती था. गोवा को दोनों बार बराबरी दिलाने के लिए गुआरोटक्सेना को हीरो ऑफ द मैच घोषित किया गया.

यह भी पढ़ें: ISL 2022-23: जमशेदपुर एफसी के नए कोच बने एड्रियन नील बूथरॉयड


इस सीजन में पहली बार ड्रॉ खेलकर एक अंक पाने के बाद हेड कोच कार्लोस पेना के गौर्स अंक तालिका में छठे से चौथे स्थान पर आ गए हैं. उन्होंने केरला ब्लास्टर्स और ओडिशा एफसी को गोल औसत के आधार पर पीछे छोड़ दिया है. हालांकि इन दोनों के पास एक मैच अतिरिक्त है. एफसी गोवा के 11 मैचों में छह जीत, एक ड्रॉ और चार हार से 19 अंक हो गए हैं. अपने दूसरे ड्रॉ से एक अंक जुटाने के बाद मुख्य कोच ऐडी बूथ्रॉयड के रेड माइनर्स अंक तालिका में 10वें स्थान पर बने हुए हैं. जमशेदपुर एफसी के 11 मैचों में एक जीत, दो ड्रॉ और आठ हार से पांच अंक हो गए हैं.

मैच का पहला गोल 31वें मिनट में आया, जब स्पेनिश अटैकिंग मिडफील्डर इकर गुआरोटक्सेना के आत्मघाती गलती के कारण जमशेदपुर को 1-0 की शुरुआती बढ़त मिल गई. दाहिने फ्लैंक से कॉर्नर किक पर अटैकिंग मिडफील्डर राफेल क्रिवेलारो ने सटीक फ्लोटेड शॉट लगाकर गेंद को बॉक्स अंदर पहुंचाया और इंग्लिश सेंट्रल मिडफील्डर जय इमैनुएल-थॉमस ने हेडर लगाया. लेकिन गेंद गुआरोटक्सेना अपने सिर से गेंद को गोलजाल में उलझा बैठे जबकि उनके साथी गोलकीपर धीरज मोइरांगथेम अपना बायां हाथ गेंद पर लगाने के बावजूद बचाव करने में नाकाम रहे.

38वें मिनट में स्पेनिश अटैकिंग मिडफील्डर इकर गुआरोटक्सेना ने बराबरी का गोल करके अपनी आत्मघाती भूल का प्रायश्चित किया और स्कोर 1-1 हो गया. बॉक्स के बाहर बायीं तरफ से लेफ्ट विंगर माकन छोटे ने क्रॉस डाला, जिसको स्पेनिश अटैकिंग मिडफील्डर ने गेंद को नीचे की ओर हैडर करके गोलजाल में उलझा दिया. जबकि जमशेदपुर के गोलकीपर विशाल यादव ने अपने दाहिने डाइव जरूर लगाई. लेकिन गेंद को रोकने में विफल रहे.

50वें मिनट में ईशान पंडिता ने गोवा की डिफेंसिव गलती का फायदा उठाकर गोल करके जमशेदपुर एफसी को फिर से बढ़त दिलाते हुए स्कोर 2-1 कर दिया. आइबांभा डोह्लिंग बाएं फ्लैंक से हल्का बैकपास दे बैठे, जिसको झपटने के लिए ईशान तेजी से गोलकीपर धीरज की तरफ दौड़े और यहीं पर गोलकीपर धीरज गलती कर बैठे. बॉक्स के अंदर उनके पहले टच के बाद ईशान ने गेंद छीनकर गोलची को छकाया और फिर बड़े ही इत्मीनान के साथ दाहिने पैर से शॉट लगाकर गेंद को गोल लाइन के पार भेज दिया.


89वें मिनट में स्पेनिश अटैकिंग मिडफील्डर इकर गुआरोटक्सेना ने मैच का अपना तीसरा गोल करके एफसी गोवा को 2-2 की बराबरी पर ला दिया. डिफेंस से आए एक लम्बे थ्रू-पास को जमशेदपुर की डिफेंस ने बॉक्स के अंदर से क्लियर करने की कोशिश की. लेकिन गुआरोटक्सेना ने तेजी से दौड़ लगाते हुए गेंद पर पहुंचने के बाद करारा लेफ्ट फुटर शॉट लगाकर गोल कर डाला.

यह दोनों टीमों के बीच 12वां हीरो आईएसएल मुकाबला था और दोनों ने आज दूसरा ड्रा खेला. एफसी गोवा ने छह जीते हैं, जबकि जमशेदपुर एफसी ने चार बार जीत हासिल की है. इस तरह इस सीजन में जमशेदपुर के खिलाफ गौर्स का पलड़ा भारी रहा क्योंकि उन्होंने पहले चरण के मैच में रेड माइनर्स को 3-0 से हराया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.