ETV Bharat / state

गलवान में शहीद गणेश हांसदा को किया गया याद, श्रद्धासुमन अर्पित कर कुणाल षाडंगी ने किया नमन

author img

By

Published : Jun 17, 2022, 7:39 AM IST

बहरागोड़ा के कोसाफलिया गांव में गलवान घाटी में शहीद गणेश हांसदा का शहादत दिवस मनाया गया. पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने गणेश हांसदा के बलिदान को याद किया और प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन उन्हें नमन किया.

जमशेदपुर: 15 जून 2020 को भारत और चीन की सेनाओं के बीच गलवान घाटी में हिंसक झड़प हुई थी. जिसमें झारखंड के गणेश हांसदा शहीद हो गए थे. कुणाल षाडंगी ने कोसाफलिया गांव में गणेश हांसदा की शहादत दिवस उनके बलिदान को याद किया और प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया. इस दौरान कुणाल षाडंगी शहीद जवान के माता पिता से मिले और अंग वस्त्र भेंटकर उनसे आशीर्वाद लिया.

ये भी पढ़ें:- चीनी सैनिकों से हुई झड़प में झारखंड का एक और लाल गणेश हांसदा शहीद

शहीद पर राजनीति कर रही है सरकार: शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम के नहीं पहुंचने पर कुणाल षाडंगी ने ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि गलवान घाटी के शहीद को पूरा देश नमन कर रहा है. लेकिन पिछले दो सालों में राज्य सरकार बिजली पानी जैसी मलूभूत सुविधा भी शहीद के परिवार को उपलब्ध नहीं करवा पाई है. उन्होंने सरकार से शहीद पर सस्ती राजनीति नहीं करने की मांग की.

शहीद के परिवार से मिलने का समय नहीं: कुणाल षाडंगी ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन के पास शहीद के परिवार से मिलने के लिए समय नहीं है. इसका मतलब क्या समझा जाए कि वो कोर्ट की तारीखों में व्यस्त हैं. इसके साथ ही कुणाल षाड़ंगी ने कार्यक्रम स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की जगह झामुमो के झंडे लगे होने और पत्रकारों के साथ गलत व्यवहार किये जाने पर आक्रोश व्यक्त किया. उन्होंने ग्रामीणों के संग शहीद गणेश हांसदा की शौर्य गाथा पर बनी फिल्म देखी और इसे युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.