ETV Bharat / state

चीनी सैनिकों से हुई झड़प में झारखंड का एक और लाल गणेश हांसदा शहीद

author img

By

Published : Jun 17, 2020, 10:29 AM IST

Updated : Jun 17, 2020, 2:22 PM IST

Ghatshila soGhatshila soldier ganesh hansda martyred in encounter with Chinese soldiers in ladakhldier ganesh hansda martyred in encounter with Chinese soldiers
गणेश हांसदा(फाइल)

13:24 June 17

भारत-चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प में बहरागोड़ा का जवान शहीद, दो साल पहले हुआ था चयन

देखें पूरी खबर

पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के जवान गणेश हांसदा भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प में शहीद हो गए. आर्मी हेडक्वॉटर से उनके परिवार को फोन से सूचना दी गई. बहरागोड़ा के कसाफलिया गांव के रहने वाले गणेश हांसदा का चयन साल 2018 के सितंबर में रांची के मोरहाबादी में आयोजित रैली में हुआ था. इसके बाद बिहार के दानापुर में नौ महीने प्रशिक्षण लेने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग लद्दाख में हुई थी. जहां चीनी सैनिकों के साथ हुए हिसंक झड़प में वो शहीद हो गए. शहीद होने की सूचना मिलने पर उनके परिवार और गांव में मातम छा गया. 

बता दें कि आर्मी ज्वाइन करने के बाद गणेश दो बार घर आए थे. महज 21 साल की आयु में वो देश के लिए शहीद हो गये. वे अविवाहित थे. उनके परिवार में पिता सुगदा हांसदा और माता कांपता हांसदा, बड़े भाई दिनेश हांसदा और भाभी हैं. परिवार में दो भाइयों में गणेश सबसे छोटे थे. शहीद के परिवार से मिलने बहरागोड़ा के विधायक समीर महंती, बीडीओ राजेश साहू, सीओ हीरा कुमार, थाना प्रभारी चंद्र शेखर कुमार उनके घर पहुंचे. उनके परिवारों के साथ शोक व्यक्त किया और उन्हें सांत्वना दी.

11:13 June 17

लद्दाख में शहीद हुआ घाटशिला का लाल गणेश हांसदा, पूर्व विधायक ने शहादत को किया सलाम

Ghatshila soldier ganesh hansda martyred in encounter with Chinese soldiers in ladakh
सौ. ट्विटर

लद्दाख में वास्तविक नियत्रण रेखा पर अतिक्रमण को लेकर भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुए हिंसक झड़प में पूर्वी सिहभूम जिले के बहरागोड़ा के जवान गणेश हांसदा शहीद हुए हैं. वह बहरागोड़ा प्रखंड के बांसदा गांव के कार्थिला गांव का रहने वाले थे. बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने दुख व्यक्त किया है. उनकी शहादत को सलाम किया है.

10:20 June 17

भारत-चीन झड़प में घाटशिला के गणेश हांसदा शहीद

Ghatshila soldier ganesh hansda martyred in encounter with Chinese soldiers in ladakh
शोकाकुल परिवार

घाटशिलाः चीनी सैनिकों से हुई झड़प में शहीद हुए जवानों में बहरागोड़ा के गणेश हांसदा भी शामिल. वो बहरागोड़ा प्रखंड के बांसदा के रहने वाले थे. 

Last Updated :Jun 17, 2020, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.