जमशेदपुरः शहर में कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर में रेलवे लाइन के किनारे हिरण का शव पाया गया इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी वहां पहुंचे और हिरण के शव को पोस्टमार्टम के लिए राखा माइंस ले गए वन क्षेत्र अधिकारी ने बताया कि हिरण के सर पर चोट के निशान पाए गए हैंइसे भी पढ़ें Jharkhand News बेतला नेशनल पार्क में फिर एक हिरण का शव बरामद वन विभाग का दावा तेंदुए ने किया शिकारजमशेदपुर के पोटका विधानसभा क्षेत्र के कोवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हल्दीपोखर में टाटा बादाम पहाड़ रेलवे लाइन के किनारे एक हिरण मृत अवस्था में पाया गया गांव वालों को इसकी जानकारी मिलने पर उसको देखने के लिए भारी संख्या में ग्रामीण वहां पर पहुंचे इसके बाद लोगों ने स्थानीय थाना को हिरण के शव पाए जाने की सूचना दी शव की जांच के दौरान यह पाया गया कि हिरण के सिर पर हल्के चोट के निशान हैंबता दें कि यह क्षेत्र राखा माइंस वन क्षेत्र के अंतर्गत आता है राखा माइंस वन विभाग के अधिकारी हिरण के शव को पोस्टमार्टम के लिए माइंस कार्यालय ले गए जहां जादूगोड़ा से आये पशु चिकित्सक द्वारा हिरण का पोस्टमार्टम किया गया और इसके उसके शव को दफनाया गया राखा माइंस वन क्षेत्राधिकारी विमद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हिरण के सिर पर हल्के चोट के निशान पाए गए हैं इसी चोट से हिरण के मौत होने की आशंका है उन्होंने बताया कि हिरण जंगल से भटक कर इस दिशा में चला आया था यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि ट्रेन की टक्कर से उसकी मौत हुई है हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा हिरण की मौत कैसे हुई है