ETV Bharat / state

झारखंड में पहली बार पूर्वी क्षेत्रीय कविता उत्सव का आयोजन, आठ राज्यों के कवियों का होगा समागम

author img

By

Published : Nov 18, 2022, 1:31 PM IST

Principal Ashok Kumar Jha giving information
जानकारी देते प्राचार्य अशोक कुमार झा

झारखंड में पहली बार पूर्वी क्षेत्रीय कविता उत्सव (Eastern Regional Poetry Festival will be held in jamshedpur) का आयोजन जमशेदपुर में होने जा रहा है. इसको लेकर सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. वहीं आयोजन को लेकर कविता और साहित्य प्रेमियों में खासा उत्साह नजर आ रहा है.

जमशेदपुर: झारखंड में पहली बार पूर्वी क्षेत्रीय कविता उत्सव (Eastern Regional Poetry Festival will be held in jamshedpur) का आयोजन जमशेदपुर के एलबीएसएम कॉलेज में किया जाएगा. साहित्य अकादमी और एलबीएसएम कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कविता उत्सव में आठ राज्यों के कवि शिरकत करेंगे. जमशेदपुर के करनडीह क्षेत्र स्थित एलबीएसएम कॉलेज में 19 नवंबर को पूर्वी क्षेत्रीय कविता महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें आठ राज्यों के कवियों का समागम होगा. इसके लिए तैयारी पूरी कर ली गई है.


ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में ट्राइबल कॉन्क्लेव का आगाज, 27 राज्यों के आदिवासी हुए शामिल

पूर्वी क्षेत्र कविता उत्सव में कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति, उप कुलपति और कुलसचिव शिरकत करेंगेः कविता उत्सव में कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ गंगाधर पांडा, उप कुलपति, कुलसचिव जयंत शेखर और बांग्ला भाषा परामर्श मंडल के संयोजक सुबोध सरकार शामिल होंगे. इस संबंध में एलबीएसएम कॉलेज के प्राचार्य अशोक कुमार झा ने बताया कि अब तक इस तरह का आयोजन देश के दूसरे प्रदेशों में किया जाता था. झारखंड में पहली बार यह आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर कविता और साहित्य प्रेमियों में खासा उत्साह नजर आ रहा है.

आठ राज्यों के कवि 16 अलग-अलग भाषाओं में कविता प्रस्तुत करेंगेः एलबीएसएम कॉलेज के प्राचार्य अशोक कुमार झा ने बताया कि कविता उत्सव में आठ राज्यों के कवियों द्वारा 16 अलग-अलग भाषाओं में कविता प्रस्तुत की जाएगी. इस तरह के आयोजन से छात्रों में और स्थानीय लोगों में अपनी भाषा और साहित्य के प्रति जागरुकता आएगी.

तीन चरणों में होगा कार्यक्रमः इस संबंध में एलबीएसएम कॉलेज (LBSM College Jamshedpur) के प्राचार्य अशोक कुमार झा ने बताया कि कार्यक्रम को तीन चरणों में बांटा गया है. पहले सत्र में अतिथियों की ओर से कार्यक्रम का उद्घाटन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.