ETV Bharat / state

यात्री के साथ मारपीट के बाद बस पड़ाव में हंगामा, पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की, बसों का परिचालन ठप

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 18, 2023, 7:02 PM IST

uproar at Dumka bus stop
uproar at Dumka bus stop

दुमका बस स्टैंड में यात्री से मारपीट के बाद हंगामा हुआ है. यात्रियों ने बस पड़ाव में जमकर हंगामा किया और बस परिचालन ठप करा दिया. उन्होंने बस पड़ाव में तोड़फोड़ भी की. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है.

दुमका बस पड़ाव में हंगामा

दुमका: जिले के अटल बिहारी वाजपेयी बस पड़ाव में जमकर हंगामा हुआ है. बस पड़ाव में परिचालन को ठप कर दिया गया. दुकानें बंद करा दी गई. प्रदर्शनकारी पुलिस से भी उलझ गए और दोनों के बीच में जमकर धक्का-मुक्की हुई. फिलहाल पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. इधर, बस पड़ाव में तोड़फोड़ के बाद बस कर्मियों ने कार्रवाई की मांग को लेकर वाहनों का परिचालन ठप कर दिया है.

यह भी पढ़ें: Ranchi News: दो पक्षों के बीच विवाद, एयरपोर्ट रोड में हंगामा, पुलिस ने खदेड़ा

क्या है पूरा मामला: दुमका के अटल बिहारी वाजपेयी बस पड़ाव में आज जमकर हंगामा हुआ है. जानकारी के मुताबिक, इसकी शुरुआत एक यात्री और बस कर्मी के बीच किसी बात को लेकर विवाद से हुआ. उस यात्री ने काफी संख्या में अपने लोगों को यह कहकर बस पड़ाव बुला लिया कि उसके साथ मारपीट हुई है. देखते ही देखते लोगों ने बस पड़ाव में वाहनों का परिचालन ठप कर दिया. जितनी भी दुकानें थी, सभी को बंद करा दिया गया. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जिसने भी मारपीट की है, उसे सामने लाया जाए.

भंडारे के भोजन को कर दिया नष्ट: प्रदर्शनकारी यहीं नहीं रुके. विश्वकर्मा पूजा के उपलक्ष्य पर सोमवार को बस पड़ाव में एक भंडारे का आयोजन किया गया था. सारा भोजन तैयार कर लिया गया था. जिसे प्रदर्शनकारियों ने उलट दिया. इतना ही नहीं बस पड़ाव के काउंटर को भी तहस नहस कर दिया. सारे टेबल कुर्सियों को भी तोड़ डाला.

पुलिस के साथ धक्का-मुक्की, पुलिस ने दिखाई सख्ती: इस हंगामे की खबर सुनकर दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा, अंचलाधिकारी अमर कुमार सहित काफी संख्या में पुलिस बल प्रदर्शनकारियों को समझाने पहुंचे. लेकिन प्रदर्शनकारी इस बात पर अड़ गए कि जिसने मारपीट की है, उसे सामने लाया जाए. पुलिस कर्मियों द्वारा बार-बार कहा जा रहा था कि पहले आप जाम हटाएं. इसी बीच प्रदर्शनकारी पुलिस के साथ उलझ गए और आपस में धक्का मुक्की शुरू हो गई. स्थिति बिगड़ता देख पुलिस वालों ने भी सख्ती दिखाई और बल प्रयोग किया. फिलहाल तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है.

बस कर्मियों में आक्रोश: बस पड़ाव में हंगामे और तोड़फोड़ के बाद बस कर्मी भी काफी आक्रोशित हो गए. उनका कहना था कि बार-बार इस तरह की घटना रिपीट हो रही है. लगभग एक महीने पहले भी इसी तरह की घटना हुई थी. वे हंगामा करने वालों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं. घटना के विरोध में उन्होंने बसों का परिचालन ठप कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.