ETV Bharat / state

दुमका में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए एसपी कंट्रोल रूम को मजबूत बनाने में जुटे, अब सीसीटीवी पर संदिग्ध हरकत देखते ही पुलिस लेगी एक्शन

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 23, 2023, 10:10 PM IST

http://10.10.50.75//jharkhand/23-September-2023/jh-dum-01-police-10033_23092023201952_2309f_1695480592_361.jpg
Dumka SP Inspected Control Room

दुमका पुलिस ने अपराध पर अंकुश लगाने और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए विशेष रणनीति तैयार की है. अब तीसरी आंख से अपराधियों का बच पाना मुश्किल है. दुमका के कंट्रोल रूम में 24X7 पुलिस पदाधिकारी और जवान की तैनाती की जाएगी. कुछ भी संदिग्ध दिखने पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच जाएगी.

दुमकाः शहरी क्षेत्र में अब अपराधी और शरारती तत्वों की हर हरकत पर पुलिस कड़ी नजर रखेगी. सीसीटीवी फुटेज पर हर समय नजर रखने के लिए पुलिस की विशेष टीम गठित की जाएगी. फुटेज में कुछ गड़बड़ दिखने के बाद पुलिस फौरन वहां पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित करेगी. इतना ही नहीं एसपी स्वयं शहर का भ्रमण कर यह तय करेंगे कि किन जगहों पर सीसीटीवी की अधिक आवश्यकता है. ऐसा कोई रास्ता कैमरे की जद से बाहर तो नहीं, जिससे अपराधी आसानी से भाग सकें. इसको लेकर शनिवार को दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने पुलिस नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया और कमियों को सूचीबद्ध किया.

ये भी पढ़ें-अपराधियों ने 16 वर्षीय किशोर का अपहरण कर मांगी तीन लाख की फिरौती, पुलिस ने कारवाई करते हुए लड़के को किया बरामद

150 कैमरे से रखी जाएगी नजरः एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि अभी शहर में 150 सीसीटीवी कैमरों से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. कुछ और कैमरे भी ठीक होकर आ गए हैं. उन्होंने बताया कि फिलहाल जो व्यवस्था है उसमें कंट्रोल रूम में काम करने वाले पुलिस कर्मी हर समय सीसीटीवी पर नजर नहीं रखते हैं. जरूरत महसूस होने पर फुटेज को खंगाला जाता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. कंट्रोल रूम में 24X7 जवानों के साथ पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की जाएगी. 24 घंटे पुलिस पदाधिकारी सीसीटीवी पर नजर रखेंगे. अगर किसी जगह पर कुछ संदिग्ध लगता है तो संबंधित थाना को सूचित करने से पहले स्वयं वहां पहुंचेंगे. रास्ते में संबंधित थाना को सूचित करेंगे. इतना ही नहीं सारे चौक-चौराहों पर भी कैमरों को इस तरह से स्थापित किया जाएगा, ताकि आने-जाने वाले का चेहरा स्पष्ट नजर आए. शहर से बाहर निकलने वाले हर रास्ते को कैमरों से जोड़ा जाएगा. प्रयास है कि कोई भी शरारती तत्व आसानी से शहर की सीमा से भाग नहीं सकें और अगर भागने का प्रयास भी करता है तो वह सीसीटीवी की नजर से बच नहीं सके.

बस स्टैंड में हंगामा करने वालों को किया जा रहा है चिन्हितः 18 सितंबर को दुमका के अटल बिहारी वाजपेयी बस पड़ाव में मारपीट की घटना और तोड़फोड़ मामले में दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार में बताया कि इस मामले में हम लोग बस पड़ाव के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज एकत्रित कर चुके हैं. साथ ही उस वक्त मोबाइल से भी कुछ लोगों ने रिकॉर्डिंग की थी. उनका भी वीडियो प्राप्त किया जा रहा है. सभी फुटेज को मिलाकर ऐसे उपद्रवियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.बताते चलें कि 18 सितंबर को दुमका बस स्टैंड में मारपीट के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए थे. भीड़ ने पहले तो काफी हंगामा किया और सड़क जाम किया. इसके बाद बस पड़ाव में तोड़फोड़ की और कई लोगों के साथ मारपीट की. जब पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें शांत कराने का प्रयास किया तो भीड़ पुलिस से ही उलझ पड़ी और पुलिस के साथ भी हाथापाई की गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.