ETV Bharat / state

दुमकाः मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक, घरों में रहकर पर्व मनाने के निर्देश

author img

By

Published : Aug 28, 2020, 8:01 PM IST

meeting regarding muharram in dumka, दुमका में मोहर्रम को लेकर बैठक
बैठक में शामिल लोग

दुमका के जामा थाना परिसर में शुक्रवार को मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान पुलिस निरीक्षक दयानंद साह ने लोगों से घर में रहकर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए पर्व मनाने का निर्देश दिया.

दुमका: अंचलाधिकारी सुनील कुमार की अध्यक्षता में जामा थाना परिसर में शुक्रवार को मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान पुलिस निरीक्षक दयानंद साह ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सभी को मास्क पहनते हुए अपने-अपने घरों में शांतिपूर्ण ढंग से पर्व मनाने का निर्देश दिए गए हैं.

meeting regarding muharram in dumka, दुमका में मोहर्रम को लेकर बैठक
बैठक में शामिल लोग

और पढ़ें- ओडिशा में बाढ़ की स्थिति, मध्य व उत्तर भारत में भारी बारिश की चेतावनी

बैठक में उपस्थित हुए लोगों को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि मोहर्रम शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में शालीनता के साथ बिना भीड़ लगाये. अपने-अपने घरों में पर्व मनाए लेकिन सामाजिक दूरी का पालन करें. ताजिया जुलूस और जलसा आदि निकालने पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी. इसके अलावा डीजे और भड़काऊ गाने आदि बजाने की मनाही की गई. थाना प्रभारी कृष्णा राम ने कहा कि इस दौरान किसी भी प्रकार की समस्या हो तो थाना को सूचित करें और किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रशासन की कड़ी नजर है. पर्व के दौरान किसी प्रकार की गलत संदेश एक दूसरे को ना भेजें. बैठक में कालेश्वर सोरेन, सत्तार खान, परमेश्वर हेम्ब्रम, गौतम दर्वे, राजेंद्र यादव, राखिशल मुर्मू, हेमलाल हांसदा, मोलीन मरांडी समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.