ETV Bharat / state

Oxygen Plant PJMCH Dumka: अब ऑक्सीजन की कमी से दुमका में नहीं जाएगी किसी की जान, पीजेएमसीएच में हो रही ऐसा व्यवस्था

author img

By

Published : Jan 11, 2023, 9:52 PM IST

Liquid Oxygen Plant Will Install In PJMCH Dumka
PJMC Hospital Dumka

कोरोना के नए वरिएंट को देखते हुए सभी अस्पतालों में व्यवस्था सुदृढ़ की जा रही है. इसी क्रम में दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी मरीजों के लिए सुविधाएं बढ़ने वाली हैं. इस पर भारत सरकार की ओर से पहल की गई है. अस्पताल में मरीजों को क्या नई सुविधा मिलने वाली है और अस्पताल प्रबंधन इसको लेकर क्या तैयारी कर रहा है जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

दुमकाः फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से नया लिक्विड ऑक्सीजन गैस प्लांट लगाया जाएगा. इस प्लांच की क्षमता 10 हजार लीटर है. अब फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन की दिक्कत नहीं होगी. दरअसल, वर्ष 2020 में जब पहली बार कोरोना महामारी ने पांव पसारा था उस वक्त दुमका के मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी. इधर, कोरोना का जब खौफ बढ़ने लगा तो इधर-उधर से ऑक्सीजन सिलिंडर की व्यवस्था की जाने लगी. उसी वक्त यह महसूस हुआ कि ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था यहां काफी आवश्यक है.

ये भी पढे़ं-सरकारी उदासीनता का शिकार बासुकिनाथ होम्योपैथिक अस्पताल, जरूरी संसाधन के अभाव में मरीजों का नहीं हो पा रहा समुचित इलाज

प्रधानमंत्री केयर फंड की राशि से लगाया जाएगा नया ऑक्सीजन प्लांटः अब कोविड 19 के नए वेरिएंट के संभावित खतरे को देखते हुए भारत सरकार फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लिक्विड ऑक्सीजन गैस प्लांट लगाने जा रही है. इसके लिए प्रधानमंत्री केयर फंड की राशि उपलब्ध करायी जाएगी. इधर अस्पताल प्रबंधन की ओर से इसके लिए आवश्यक तैयारी की जा रही है. प्लांट के लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा पुराना सदर अस्पताल परिसर स्थित कोविड वार्ड के पीछे जो खाली भूमि है उसे चिह्नित कर लिया गया है.

क्या कहते हैं मेडिकल कॉलेज के अधीक्षकः नया ऑक्सीजन लिक्विड गैस संयंत्र लगने के संबंध में फूलो झानो मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ अनुकरण पूर्ति ने बताया कि कोविड की संभावित लहर को देखते हुए प्रधानमंत्री केयर फंड से पीजेएमसीएच में 10 हजार लीटर क्षमता वाला लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा. इसके लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इससे ऑक्सीजन के लिए मरीजों को होने वाली परेशानी दूर हो जाएगी. लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट से बिजली नहीं रहने पर भी निर्बाध रूप से ऑक्सीजन की आपूर्ति हो सकेगी. बहुत जल्द इस संयंत्र का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

काफी उपयोगी साबित होगा नया संयंत्रः हम आपको बता दें कि ऑक्सीजन संयंत्र से अस्पताल के 300 बेड पर पाइप लाइन की सहायता से मरीजों को ऑक्सीजन आपूर्ति करायी जाएगी. लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट में जमशेदपुर और देवघर के जसीडीह से टैंकर से लाकर ऑक्सीजन भरा जाएगा. उसके बाद वार्डों में सप्लाई की जाएगी. अधीक्षक ने बताया कि की अभी वर्तमान में जो प्लांट है वह बिजली से संचालित है, लेकिन नए प्लांट को संचालित करने में बिजली की आवश्यकता नहीं है. टैंकर से सीधे यह मरीजों के बेड तक यह स्वतः पहुंच जाएगी.

अभी अस्पताल में तीन प्लांट लगे हैंः अभी दुमका के मेडिकल कॉलेज में विद्युत द्वारा संचालित पीएम केयर, अडानी ग्रुप और ग्रीन ग्रेस द्वारा स्थापित तीन ऑक्सीजन प्लांट चल रहे हैं. जिससे अस्पताल में भर्ती मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध करायी जा रही है. फिलहाल मेडिसिन वार्ड, सर्जरी वार्ड, आईसीयू वार्ड, कैजुअल्टी वार्ड, एचडीयू वार्ड, एसएनसीयू वार्ड, लेबर वार्ड, चाइल्ड वार्ड, डायलिसिस यूनिट, कैदी वार्ड के अलावा सभी ऑपरेशन थियेटर में ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.