ETV Bharat / state

दुमका में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल! मसलिया स्वास्थ्य केंद्र के बाहर झाड़ियों में मिली लाखों की एक्सपायर्ड दवाइयां

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 7, 2023, 10:38 AM IST

Updated : Nov 7, 2023, 11:57 AM IST

Expired medicines found in bushes outside Masaliya Health Center in Dumka
दुमका में मसलिया स्वास्थ्य केंद्र के बाहर एक्सपायर्ड दवाइयां झाड़ियों में फेंकी मिली

दुमका में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है. मसलिया स्वास्थ्य केंद्र में इसका उदाहरण देखने को मिला. स्वास्थ्य केंद्र के बाहर एक्सपायर्ड दवाइयां झाड़ियों में फेंकी मिलीं. चिकित्सा प्रभारी ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है. Expired medicines found in bushes in Dumka.

दुमका में मसलिया स्वास्थ्य केंद्र के बाहर एक्सपायर्ड दवाइयां झाड़ियों में फेंकी मिली

दुमकाः जिला के मसलिया स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आ रही है. यहां लाखों की एक्सपायरी दवा झाड़ियों में फेंका हुआ मिला. चिकित्सा प्रभारी ने जांच कर कार्रवाई के लिए कहा है. स्थानीय लोगों में जीवन रक्षक दवा फेंक मिलने से विभाग के रोष देखा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- Dumka News: सीएचसी में लगी आग, लाखों की दवाइयां जलकर राख, विभाग पर लापरवाही का आरोप

दुमका जिला के मसलिया स्वास्थ्य केंद्र के पास झाड़ियों में काफी संख्या में एक्सपायरी दवाइयां फेंकी हुई पायी गयीं. लोगों ने इसकी सूचना मसलिया स्वास्थ्य प्रभारी को दी. प्रभारी सुनील कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और एक्सपायरी दवाइयों को अपने साथ ले गये. स्वास्थ्य प्रभारी ने मीडिया को बताया कि यह लापरवाही है, लोगों के बीच दवा का वितरण होना चाहिए लेकिन दवा एक्सपायर होने पर इसे फेंक दिया.

स्वास्थ्य प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह की दवाई आंगनबाड़ी को भी सप्लाई मिलता है, झाड़ियों से मिली दवाई की जांच करायी जाएगी. अगर मेरे विभाग की लापरवाही सामने आएगी तो इसमें संलिप्त लोगों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई किए जाएंगे. अगर दूसरे विभाग से संबंधित लापरवाही नजर आएगी तो उच्च स्तरीय अधिकारी को पत्र लिखकर इसकी सूचना दी जाएगी और कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी.

इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है जितनी संख्या में दवाइयों को उप स्वास्थ्य केंद्र या आंगनबाड़ी को सप्लाई किया जाता है. कागजों में उन दवाइयों को लोगों के बीच वितरण दिखा दिया जाता है और एक्सपायरी होने पर उसे इसी तरह फेंक दिया जाता है. इसके पहले भी मसलिया प्रखंड से स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने कई बार आ चुके है. ऐसे में जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीम गठित कर इस मामले की जांच करनी चाहिए. चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर सुनील कुमार सिंह ने कहा कि दवाइयों को जब्त कर लिया है, इसकी जांच की जा रही हैं, आगे की कारवाई के वरीय पदाधिकारियों को रिपोर्ट कर रहे हैं.

Last Updated :Nov 7, 2023, 11:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.