ETV Bharat / state

एलआईसी कर्मचारियों की आज हड़ताल, धनबाद समेत पूरे देश में ठप रहेगा कामकाज

author img

By

Published : Mar 18, 2021, 3:02 AM IST

LIC employees will be on strike today in entire country including Dhanbad
एलआईसी कर्मचारियों की आज हड़ताल

देशभर के एलआईसी कर्मचारी गुरुवार को हड़ताल पर रहेंगे. इससे आज एलआईसी कार्यालयों में कामकाज ठप रहेगा. इसको लेकर धनबाद के जिला परिषद मैदान से रणधीर वर्मा मोड़ तक रैली निकाली जाएगी. कर्मचारी एलआईसी के प्रस्तावित आईपीओ का विरोध कर रहे हैं.

धनबाद: एलआईसी से जुड़े संगठनों की ओर से बनाए गए संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर कर्मचारी 18 मार्च को हड़ताल करेंगे. इससे गुरुवार को धनबाद सहित पूरे देश में एलआईसी के कार्यालयों में कामकाज ठप रहेगा. संयुक्त मोर्चा एलआईसी का आईपीओ लाने, बीमा क्षेत्र में एफडीआई 49 प्रतिशत से 74 प्रतिशत करने के प्रस्ताव का विरोध कर रहा है.

ये भी पढ़ें-सूखे पत्तों ने लाई लोगों के जीवन में हरियाली, जंगलों की कटाई पर भी लगेगी लगाम

संयुक्त मोर्चा के सदस्य हेमंत मिश्रा एवं नीरज कुमार ने बताया कि यह हड़ताल एलआईसी और जीआईसी में चार साल से लंबित वेतन पुनरीक्षण में अनावश्यक देरी के खिलाफ भी है. इस हड़ताल में विरोध जताने के लिए गुरुवार को संयुक्त मोर्चा की ओर से दोपहर 1.30 बजे धनबाद जिला परिषद मैदान से रणधीर वर्मा मोड़ तक एक रैली निकाली जाएगी. रैली हो जाने के बाद रणधीर वर्मा मोड़ पर विरोध प्रदर्शन के लिए एक सभा का आयोजन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.