ETV Bharat / state

Dhanbad RPF Action:जांच अभियान में आरपीएफ को मिली सफलता, ट्रेनों में यात्रियों के गहने उड़ाने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, सरगना फरार

author img

By

Published : Mar 17, 2023, 2:02 PM IST

Updated : Mar 17, 2023, 2:14 PM IST

http://10.10.50.75//jharkhand/17-March-2023/jh-dha-01-crime-photo-jh10002_17032023115919_1703f_1679034559_254.jpg
Dhanbad RPF Arrested Two Criminals

धनबाद रेलवे स्टेशन पर जांच अभियान में आरपीएफ को सफलता मिली है. रेल पुलिस ने ट्रेनों से यात्रियों के गहने चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि गिरोह का सरगना मौका देखकर फरार हो गया है.

देखें वीडियो

धनबाद: रेलयात्रियों के सोने और चांदी के गहने उड़ाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को आरपीएफ की टीम ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि गिरोह का सरगना भागने में कामयाब रहा. पकड़े गए अपराधियों के पास रेलयात्रियों से चोरी किए गए सोने और चांदी के गहने भी आरपीएफ की टीम ने बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों में 30 वर्षीय मुमताज अंसारी और 20 वर्षीय वलिउदीन उर्फ है. मुमताज झरिया थाना क्षेत्र के ऊपर कुल्ली स्थित इमामबाड़ा का रहनेवाला है, जबकि वलिउदीन चौपारण थाना क्षेत्र के बेला का रहने वाला है.

ये भी पढे़ं-Crime News Dhanbad: धनबाद में छात्र की हत्या! खून से लथपथ मिली लाश
प्लेटफॉर्म नंबर एक पर जांच अभियान में आरपीएफ को मिली सफलताः गुप्त सूचना पर आरपीएफ की टीम ने धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर ट्रेन संख्या 13554 की जांच की. इस दौरान ट्रेन से तीन संदिग्ध युवक उतरते नजर आए. जिसमें दो को आरपीएफ ने पकड़ लिया. वहीं एक युवक आरपीएफ को देख भागने लगा. टीम ने उसका पीछा किया, लेकिन स्टेशन के दक्षिणी छोर की पार्किंग में खड़ी बाइक लेकर युवक भागने लगा.

दो अपराधी गिरफ्तार, गिरोह का सरगना हुआ फरारः आरपीएफ के पहुंचने के बाद वह बाइक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. गिरफ्तार दोनों युवकों ने पूछताछ में अपना नाम और पता बताने के साथ ही बैग से चोरी के सोने और चांदी के गहने भी आरपीएफ को सौंप दिए. मौके से फरार अपराधी का नाम सलाम अंसारी है. वह झरिया थाना क्षेत्र के बनियाहीर का रहनेवाला है. वह गिरोह का सरगना है.
16 मार्च को धनबाद-गया इंटरसिटी ट्रेन से यात्रियों के उड़ाए थे गहनेः पूछताछ के क्रम में पकड़े गए अपराधियों ने स्वीकार किया कि 16 मार्च करीब 6:00 बजे धनबाद स्टेशन पर धनबाद-गया इंटरसिटी पर सवार हुए. इस दौरान एक बोगी की निचली सीट पर कुछ औरतों को देखकर ऊपर रखे उनके बैग के पास बैठ गए और धोखे से एक बैग का चेन सलाम अंसारी द्वारा पेचकस से खोला गया. मुमताज ने हाथ डालकर उसमें रखा एक गहना का छोटा बैग निकालकर सीट के किनारे खड़े वलीउद्दीन को दे दिया. फिर तीनों दूसरी बोगी में चले गए. दूसरी बोगी में यात्रियों के बैग से सोना और चांदी उड़ा लिए. इस दौरान अपराधियों ने सभी गहने बैग में रखकर रफूचक्कर हो गए.

जब्त गहने की कीमत 30 हजार रुपए आंकी गईः दोनों अपराधियों का बैग चेक करने पर आरपीएफ ने बैग में सोने का लॉकेट, सोने का नोजपिन और चांदी के कुछ पायल, एक पेचकस और ब्लेड पाया गया. जिसका वजन कराने पर 6.460 ग्राम सोना और 102 ग्राम चांदी पाया गया. जिसे उप-निरीक्षक आभाष चन्द्र सिंह ने जब्त कर लिया है. साथ ही पार्किंग के पास खड़ी मोटरसाइकिल (JH10CL7439) भी जब्त कर ली गई है. वहीं मौके पर गिरफ्तार किए गए बदमाशों की तलाशी लेने पर दोनों के पास एक-एक मोबाइल पाया गया. इस संबंध में निरीक्षक शाहिद खां ने एक लिखित शिकायत पत्र थाना प्रभारी GRPS/DHN को दिया है. जिसके आधार पर कांड संख्या 33/23 दिनांक 17/03/23 U/S 379, 414, 34 आईपीसी दर्ज किया गया है. वहीं पुलिस ने बताया कि बरामद सोने और चांदी के गहनों की अनुमानित कीमत 30 हजार रुपए है.

Last Updated :Mar 17, 2023, 2:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.