ETV Bharat / state

धनबाद में अपराधियों के हौसले बुलंद, एक ही थाना क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन हुई गोलीबारी, घायल की स्थिति गंभीर

author img

By

Published : Apr 13, 2023, 10:39 PM IST

धनबाद दहशतगर्दी जारी है. बुधवार (12 अप्रैल) को गोली मारकर जमीन कारोबारी की हत्या का मामला अभी चर्चा में ही था कि गुरुवार (13 अप्रैल) को एक व्यक्ति को गोली मार दी गई. बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है.

Dhanbad Crime News
धनबाद बरवाअड्डा एरिया में गोलीबारी

धनबाद: कोयलांचल में इन दिनों अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. लगातार गोलीबारी की घटना घट रही है. पुलिस अपराधियों पर अंकुश लगाने में असफल है. प्रिंस खान पुलिस को खुली चुनौती दे रहा है. पुलिस प्रिंस पर कार्रवाई करने में अब तक नाकाम रही है. वहीं दूसरी तरफ बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन गुरुवार (13 अप्रैल) को गोलीबारी की घटना घटी है.

ये भी पढ़ें: Dhanbad Crime News: धनबाद में अपराधियों का तांडव, जमीन कारोबारी की गोली मारकर की हत्या

बरवाअड्डा में लगातार दूसरे दिन गोलीबारी: गौरतलब है कि बुधवार (12 अप्रैल) को बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं दूसरे की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है. गुरुवार (13 अप्रैल) को एक बार फिर से बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के ही लोहारबरवा में गोलीबारी की घटना हुई है. जिसमें एक युवक को गोली लगी है. जिसे आनन-फानन में जिले के सबसे बड़े अस्पताल एसएनएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घायल युवक का नाम रोहित ठाकुर उर्फ पिंटू ठाकुर है. जिसके पेट में गोली लगी है. जहां से डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया है.

बाइक सवार ने दिया घटना को अंजाम: इस पूरे मामले में घायल पिंटू ठाकुर के भाई ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अज्ञात अपराधियों ने उसके भाई को गोली मारी है. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी उसके भाई ने किसी पर शंका भी जाहिर नहीं की है. दूसरी तरफ पुलिस ने इस पूरे मामले में बताया कि बाइक सवार अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. घायल को रिम्स रेफर कर दिया गया है. परिजन उसे अस्पताल से इलाज कराने के लिए दूसरी जगह ले जा रहे हैं. पुलिसकर्मी ने बताया कि पूरे मामले में अनुसंधान जारी है और जल्द ही अपराधियों को पुलिस उसके अंजाम तक पहुंचाएगी. घटना थाना क्षेत्र के विंध्यवासिनी टेलीकॉम के समीप घटित हुई है यहां पर पुलिस ने मौके से दो जिंदा कारतूस और तीन खोखा भी बरामद किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.