ETV Bharat / state

Dhanbad Crime News: धनबाद में अपराधियों का तांडव, जमीन कारोबारी की गोली मारकर की हत्या

author img

By

Published : Apr 12, 2023, 3:06 PM IST

Updated : Apr 12, 2023, 8:18 PM IST

धनबाद में अपराधियों का मनोबल एक बार फिर से बढ़ गया है. बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में एक जमीन कारोबारी की बदमाशों ने हत्या कर दी. दूसरे का इलाज SNMMCH में चल रहा है.

Dhanbad Crime
धनबाद क्राइम न्यूज

देखें वीडियो

धनबाद: कोयलांचल में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. पुलिस का डर खत्म हो गया है. जिले में लगातार गोलीबारी की घटनाएं घट रही है. ताजा मामला बरवाअड्डा थाना क्षेत्र का है. जिसमें गोली मारकर एक व्यक्ति की बुधवार (12 अप्रैल) को हत्या कर दी गई है. बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के पाण्डेय वरवा बाइपास रोड पर अज्ञात अपराधियों ने दो जमीन कारोबारी के ऊपर फायरिंग की. जिसमे एक की हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई. दूसरे का इलाज SNMMCH में चल रहा है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए हैं. घटनास्थल से पुलिस ने चार खोखा बरामद किया है.

ये भी पढ़ें: धनबाद में सेक्स रैकेट के शक पर बवाल, लोगों ने युवक को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

लगाम लगाने में पुलिस नाकाम: अपराधियों पर लगाम लगाने में धनबाद पुलिस नाकाम दिख रही है. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को आनन-फानन में शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया. वहीं बरवाअड्डा पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

क्या है पूरा मामला: स्थानीय लोगों की माने तो बुधवार (12 अप्रैल) को जमीन विवाद के दौरान दो पक्षों में झड़प हुई. जिसमें गोलीबारी की घटना घटी. मौके पर मौजूद 2 लोगों को गोली लगने की बात सामने आई. एक घायल की अस्पताल आने के क्रम में मौत हो गई. वहीं एक अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है. मौके पर धनबाद डीएसपी लॉ एंड आर्डर अरविंद कुमार बिन्हा, गोविंदपुर डीएसपी अमर कुमार पांडेय, बरवाअड्डा थाना प्रभारी विक्रम सिंह समेत काफी संख्या में जवान जिले के सबसे बड़े अस्पताल SNMMCH पहुंचे हुए हैं. पुलिस ने अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की बात कही है. पुलिस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. कहा कि अपराधी कोई भी हो वह पुलिस से नहीं बच सकता.

Last Updated : Apr 12, 2023, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.