ETV Bharat / state

धनबाद में आउटसोर्सिंग लाइजनर से रंगदारी की मांग, CCTV कैमरे में घटना कैद

author img

By

Published : Dec 24, 2022, 3:36 PM IST

Extortion Demand Case in dhanbad
जनता पेट्रोल पंप

धनबाद में आउटसोर्सिंग लाइजनर से अपराधियों ने रंगदारी की मांग की (Extortion Demand from Outsourcing Laijanar) और रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी. घटना करकेंन्द जनता पेट्रोल पंप की है. भुक्तभोगी ने इस मामले में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवा दी है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

भुक्तभोगी आउटसोर्सिंग लाइजनर अधिकारी ने दी जानकारी

धनबाद: आउटसोर्सिंग लाइजनर से रंगदारी को लेकर (Extortion Demand from Outsourcing Laijanar) पेट्रोल पंप में आधा दर्जन अपराधियों ने घेराबंदी कर दी. उनके ऊपर जानलेवा हमला का प्रयास किया गया. किसी तरह भाग कर आउटसोर्सिंग लाइजनर ने अपनी जान बचाई. ये सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. भुक्तभोगी ने पुलिस से शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.


यह भी पढ़ें: बोकारो में रंगदारी! बिल्डिंग निर्माण के कार्यालय में तोड़फोड़, रियल एस्टेट कारोबारी के पति से मांगे 50 लाख

रंगदारी मामले में भुक्तभोगी ने शिकायत दर्ज करवाई: धनबाद कोयलांचल में अपराधी खुलेआम रंगदारी की मांग कर रहे है. रंगदारी नहीं देने पर जान मारने पर उतारू हो जा रहे हैं. ताजा मामला पुटकी थाना क्षेत्र के करकेंन्द स्थित जनता पेट्रोल पंप में घटी है. जहां आउटसोर्सिंग कम्पनी के लाइजनर राजेश यादव गाड़ी में तेल भरवाने शुक्रवार रात जनता पेट्रोल पंक पहुंचे थे. राजेश यादव से रंगदारी की मांग को लेकर कुछ अपराधियों ने उन्हें घेरने और मारपीट की कोशिश की. घटना के संबंध में भुक्तभोगी ने पुटकी थाने में करकेंन्द निवासी विक्की डोम के भाई राजा डोम और अन्य चार-पांच के खिलाफ रंगदारी और जान मारने की कोशिश करने की लिखित शिकायत की है. पुलिस लिखित शिकायत के बाद जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है.

भुक्तभोगी ने बताई आपबीती: भुक्तभोगी राजेश यादव ने कहा कि शुक्रवार रात के करीब 8:45 बजे जब वह करकेन्द स्थित जनता पेट्रोल पंप में कोक्रीज गाड़ियों में डीजल भरवाने गया था. तभी विक्की डोम का भाई राजा डोम अपने चार-पांच साथियों के साथ रंगदारी की मांग करते हुए पिस्टल तान दिया. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की बात कहने लगा. तभी आरडीएक्स नाम से प्रसिद्ध दूसरा व्यक्ति मेरे माथे पर गोली मारने का इशारा करते हुए आगे बढ़ा. इस दौरान चार-पांच व्यक्ति मुझे घेरने का प्रयास करने लगे. तभी मैं अपनी जान बचाने के लिए पेट्रोल पंप करकेंन्द में घुस गया. हो हल्ला सुनकर सभी लोग वहां से भाग गए. पूरी घटना करकेंन्द जनता पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. पुलिस से मांग है कि ऐसे आपराधिक छवि के लोगों की गिरफ्तारी जल्द करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.