ETV Bharat / state

धनबाद में मौर्या एक्सप्रेस ट्रेन में छिनतईः कीमती जेवरात ले उड़े अपराधी, महिला को मारपीट कर किया घायल

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 10, 2023, 6:18 PM IST

Snatching in Maurya Express train
Snatching in Maurya Express train

Snatching in Maurya Express train. धनबाद में मौर्या एक्सप्रेस में महिला के साथ लूट हुई है. अपराधी महिला के आभूषण लूट कर फरार हो गए. इस दौरान अपराधी ने महिला के साथ मारपीट भी की. रेलवे पुलिस से मामले की शिकायत की गई है.

धनबाद में मौर्या एक्सप्रेस ट्रेन में छिनतई, पीड़िता का बयान

धनबाद: जिले के कतरासगढ़ स्टेशन से कुछ दूरी पर अपराधियों ने चलती ट्रेन से एक महिला के आभूषण छीन फरार हो गए. घटना मौर्या एक्सप्रेस में घटी है. अपराधी महिला से करीब 80 हजार रुपये के आभूषण लूट ले गये हैं.

जानकारी के मुताबिक, महिला अपने पूरे परिवार के साथ कतरासगढ़ स्टेशन से मौर्या एक्सप्रेस ट्रेन में बैठी थी. वे और उसका पूरा परिवार रांची जा रहे थे. इसी बीच ट्रेन जब स्टेशन से कुछ दूर आगे बढ़ी तो अपराधियों ने महिला से जबरन 80 हजार रुपये के आभूषण लूट लिये. अपराधियों ने महिला के साथ मारपीट भी की. जिसके दौरान महिला पूरी तरह से घायल हो गई. महिला का इलाज नजदीकी अस्पताल में कराया गया. घटना के बाद रेलवे पुलिस के पास मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है. रेलवे पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

रेलवे पर लापरवाही का आरोप: पीड़ित महिला ने बताया कि ट्रेन में पहले एक अपराधी ने आभूषण और पर्स छीन लिया और भागने लगा. जब उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई. छिनतई करने वाले अपराधी के तीन अन्य साथी भी प्लेटफार्म पर मौजूद थे. पीड़ित महिला के पति ने बताया कि ट्रेन में रेलवे की ओर से कोई सुरक्षा नजर नहीं आई. कहीं रेलवे पुलिस का एक जवान नहीं दिखा. अपराधी ने उनकी पत्नी के गहने और नकदी छीन लिया और भाग गया. उन्होंने बताया कि अपराधी ने उनकी पत्नी को पीटकर बेहोश कर दिया. इसके बाद उसने उनकी बेहोश पत्नी से उसके पहने हुए आभूषण भी छीन लिये. बाद में उनकी पत्नी को अस्पताल लाया गया. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी रेलवे पुलिस को दी गयी है. यह घटना रेलवे की लापरवाही के कारण हुई है.

यह भी पढ़ें: धनबाद में व्यवसायी के मुंशी से लाखों की लूट, नकाबपोश अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

यह भी पढ़ें: धनबाद में फाइनेंशियल बैंक में 5 लाख से ज्यादा की लूट, विरोध करने पर कर्मचारियों के साथ मारपीट

यह भी पढ़ें: पलामू में अपराधियों ने युवक से की लूटपाट, चाकू मारकर किया घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.