ETV Bharat / state

Crime News Dhanbad: तीन अपराधी गिरफ्तार, रेलवे ठेकेदार से रंगदारी मांगने और धमकी देने का आरोप

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 24, 2023, 4:21 PM IST

Three criminals arrested with weapons in case of extortion from railway contractor in Dhanbad
धनबाद में तीन अपराधी गिरफ्तार

धनबाद में रेलवे ठेकेदार से रंगदारी मांगने के केस में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस की कार्रवाई में हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार किये गये हैं. मामला तोपचांची थाना क्षेत्र की ये घटना है.

धनबाद में तीन अपराधी गिरफ्तार

धनबादः रेलवे ठेकेदार से रंगदारी मांगने और रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने वाले एक संगठित गिरोह पर धनबाद पुलिस की कार्रवाई हुई है. तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, इनके पास से 5 आर्म्स, जिंदा कारतूस और बाइक बरामद किये गये हैं.

इसे भी पढ़ें- Crime News Dhanbad: जीटी रोड पर डीजल चोरी करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार, पिस्टल और गोली भी बरामद

रविवार को रंगदारी के मामले में कार्रवाई में गिरफ्तार अपराधियों में मो. शकील हाशमी उर्फ राजा, मो. इमरान खान और मिट्ठू सिंह उर्फ अमरेंद्र सिंह है. शकील और इमरान भूली ओपी क्षेत्र के पांडरपाला के रहने वाले हैं जबकि मिट्ठू सिंह धनसार थाना क्षेत्र के धनसार का रहने वाला है. पकड़े गए अपराधियों के पास से पुलिस ने 3 सिक्सर, तीन देसी कट्टा, एक पिस्टल और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस के अलावा एक बाइक भी जब्त की है. इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है, उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों जिन आपराधिक गिरोह के द्वारा धनबाद में फायरिंग, रंगदारी एवं अन्य घटनाओं का अंजाम दिया जाता रहा है. इस गिरोह के द्वारा कंपनी के लोगों से रंगदारी में मोटी रकम मांगी गई थी और नहीं देने की स्थिति में जान से मारने और काम नहीं करने देने की धमकी भी दी गई थी. पूरे मामले में सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी की संयुक्त कार्रवाई में तीन अपराधियों को पकड़ा गया है. अपराधी पूर्व में कई मामलों में संलिप्त रहे हैं और अवैध हथियार के खरीद फरोख्त में भी इनकी संलिप्तता सामने आई है. घटना में शामिल अन्य अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया है बहुत जल्द जल्द ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार करने का दावा एसएसपी ने किया है. तोपचांची थाना क्षेत्र में एनसीपीएल नामक कंपनी रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कर रही है. निर्माण कार्य में लगे रेलवे ठेकेदार से रंगदारी की मांग की गयी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.