ETV Bharat / state

धनबाद: कांग्रेस का मौन सत्याग्रह, झरिया विधायक ने कहा- लोकतंत्र की आवाज को दबाने का काम कर रही BJP

author img

By

Published : Oct 5, 2020, 2:32 PM IST

हाथरस मामले को लेकर राज्य के विभिन्न जिलों में कांग्रेसियों ने मौन सत्याग्रह कर पीड़ित परिवार को न्याय देने की मांग की. इसी क्रम में धनबाद में भी कांग्रेसियों ने गांधी की प्रतिमा के नीचे मौन सत्याग्रह किया.
silent satyagraha in dhanbad
कांग्रेस का मौन सत्याग्रह

धनबादः हाथरस की घटना के बाद उत्तर प्रदेश में कांग्रेस नेताओं पर पुलिस की बर्बरता पूर्ण कार्रवाई के खिलाफ जिले के मिश्रित भवन स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे कांग्रेस की जिला इकाई ने मौन सत्याग्रह का आयोजन किया. इसमें झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह समेत कांग्रेस के गणमान्य कार्यकर्ता शामिल हुए.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- रांचीः पांच साल की मासूम से छेड़छाड़ की कोशिश, आरोपी की जमकर हुई धुनाई

मौन सत्याग्रह का आयोजन

मीडिया से बातचीत के दौरान विद्यायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र की आवाज दबाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि चाहे वह हाथरस की घटना हो या फिर कृषि कानून, बीजेपी आवाज को दबाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस गांधी की प्रतिमा के नीचे मौन सत्याग्रह किया है. वहीं, कांग्रेस जिला अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश कमेटी के निर्देश पर पूरे देश सहित झारखंड के विभिन्न जिलों में भी मौन सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.