ETV Bharat / state

प्रेम-प्रसंग में युवक की हत्या, जंगल में शव तलाश रही पुलिस

author img

By

Published : May 6, 2020, 4:04 PM IST

Chatra Police, youth killed in Chatra, crime in Chatra, murder in love affair, चतरा पुलिस, चतरा में युवक की हत्या, चतरा में अपराध, प्रेम प्रसंग में हत्या
शव की तलाश में जवान

चतरा जिले के सदर थाना क्षेत्र में प्रेम-प्रसंग में एक युवक की हत्या कर दी गई है. परिजनों का आरोप है कि लड़की के परिवारवालों ने रंजीत कुमार की हत्या कर शव को छिपा दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

चतरा: जिले के सदर थाना क्षेत्र में प्रेम-प्रसंग में एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हालांकि युवक का शव अभी बरामद नहीं हुआ है. लेकिन पुलिस ने परिजनों की सूचना पर घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त तलवार, खून से सना तिरपाल, मोबाइल और चप्पल समेत कई सामान बरामद किया है.

देखें पूरी खबर

मिले साक्ष्य के आधार पर तलाश

जानकारी के अनुसार, सदर थाना क्षेत्र के ओबरा गांव निवासी रंजीत कुमार की हत्या बजराही गांव के कुछ युवकों ने कर दी है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि रंजीत बजराही गांव की एक युवती से प्रेम करता था, जो उसके परिजनों को मंजूर नहीं था. परिजनों के अनुसार, इसी मामले को लेकर तीन दिन पहले युवती के परिजनों ने ही युवक का अपहरण कर लिया था. जिसके बाद उसकी हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को कहीं छिपा दिया गया है.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में डायल 100 ने किया बेहतरीन काम, DGP एमवी राव ने ट्वीट कर मांगे सुझाव

प्रेम प्रसंग में हत्या

वहीं, पुलिस भी परिजनों के बयान पर सिमरिया थाना क्षेत्र के देल्हो घाटी जंगल इलाके में शव की बरामदगी को लेकर सघन छापेमारी अभियान चला रही है. थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक प्रमोद पांडेय ने बताया कि डेल्हो घाटी जंगल से मिली तलवार और खून से सने अन्य सामानों की बरामदगी से यह स्पष्ट है कि युवक की हत्या कर दी गई है, लेकिन अभी तक शव की बरामदगी नहीं हो सकी है.

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के बीच रचा रहे थे शादी, पुलिस ने दी धमक तो भागे बाराती, दूल्हा-दुल्हन समेत 50 पर FIR

आरोपियों से पूछताछ

थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने बताया कि सभी संभावित इलाकों में सघन अभियान चलाया जा रहा है. मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.