ETV Bharat / city

लॉकडाउन में डायल 100 ने किया बेहतरीन काम, DGP एमवी राव ने ट्वीट कर मांगे सुझाव

author img

By

Published : May 6, 2020, 9:56 AM IST

झारखंड के डीजीपी एमवी राव ने ट्टीट डायल 100 पर ट्वीट कर कहा कि झारखंड पुलिस बेहतरीन काम कर रही है. बुजुर्गों को इस नंबर के जरिए मदद की जा रही है. यह एक सराहनीय पहल है, आप इस पर सुझाव दे सकते हैं.

DGP MV Rao, Dial 100, Jharkhand Police, Jharkhand Lockdown, DGP एमवी राव, डायल 100, झारखंड पुलिस, झारखंड लॉकडाउन
झारखंड पुलिस का डायल 100

रांची: झारखंड में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. इसकी रोकथाम के लिए लॉकडाउन जारी है, जिसमें लोगों को काफी परेशानी भी हो रही है, जिसके लिए झारखंड पुलिस का डायल 100 ईश्वर का वरदान साबित हो रहा है.

DGP MV Rao, Dial 100, Jharkhand Police, Jharkhand Lockdown, DGP एमवी राव, डायल 100, झारखंड पुलिस, झारखंड लॉकडाउन
डीजीपी एमवी राव का ट्टीट

मिल रही लोगों को मदद

डायल 100 पर कॉल करने वाले लोगों को दवा का नाम बताना होता है. उसके बाद पुलिस उसके घर तक दवा पंहुचाती है. अगर मेडिकल सहायता की जरुरत होगी तो पुलिस बुजुर्ग को अस्पताल तक भी ले जाएगी. जो लोग बाहर निकलने में अक्षम है उनके घर भी दवा पंहुचाई जा रही है.

DGP MV Rao, Dial 100, Jharkhand Police, Jharkhand Lockdown, DGP एमवी राव, डायल 100, झारखंड पुलिस, झारखंड लॉकडाउन
जारी लिस्ट

ये भी पढ़ें- झारखंड: कोरोना मरीजों की संख्या हुई 125, तीन की मौत, देश भर में अबतक 1583 की गई जान

'आशीर्वाद दीजिए'

झारखंड के डीजीपी एमवी राव ने ट्टीट कर कहा कि डायल 100 से लगातार सहायता पहुंचाई जा रही है. यह एक सराहनीय पहल है. उन्होंने कहा कि आप इस पर सुझाव दे सकते हैं, हम उसका स्वागत करते हैं. हमें आशीर्वाद दीजिए कि हम और बेहतर कार्य कर सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.