ETV Bharat / state

लोकसभा में गूंजा चेन्नई में मजदूरों की मौत का मामला, सांसद ने की मुआवजे और शव को घर लाने की मांग

author img

By

Published : Jul 19, 2019, 1:14 AM IST

फाइल फोटो

लोकसभा में चल रहे मौजूदा सत्र में चतरा सांसद सुनील सिंह ने चेन्नई में हुए 8 मजदूरों की मौत का मामला उठाया. ये सभी मजदूर चतरा के रहने वाले थे, जिनकी चेन्नई सड़क हादसें में मौत हो गई.

चतरा: चेन्नई सड़क हादसे में हुए चतरा के मजदूरों की दर्दनाक मौत का मामला लोकसभा में गूंजा. देर रात करीब 11 बजे तक चले सत्र के दौरान स्थानीय सांसद सुनील सिंह ने सदन में शोक व्यक्त करते हुए घटना पर लोकसभा अध्यक्ष का ध्यान आकर्षित कराया.

सुनील सिंह ने सदन में उठाया मजदूरों की मौत का मामला

सुनील सिंह ने हादसे में मारे गए मजदूरों के शव को जल्द झारखंड लाने की व्यवस्था कराने के साथ-साथ सभी मजदूरों के आश्रितों को सरकार की ओर से पांच-पांच लाख रुपये मुआवजे के रूप में देने की मांग की. उन्होंने मजदूरों को इंश्योरेंस का पैसा दिलाने का भी मांग किया.

इसे भी पढ़ें:- चतरा के 10 मजदूरों की चेन्नई में मौत, काम पर जाने के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा

सांसद सुनील सिंह ने सदन में मांग उठाते हुए कहा कि मजदूर चेन्नई में विद्युतीकरण कार्य के तहत विद्युत टावर निर्माण का कार्य करते थे. इसी दौरान एजेंसी साइट से कंस्ट्रक्शन साइट पर जाने के दौरान उनकी पिकअप वाहन को अनियंत्रित यात्री बस ने टक्कर मार दिया था, जिसमें चतरा के मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, करीब एक दर्जन मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं.

मृतकों में पांच मजदूर सदर थाना क्षेत्र के ऊंटा के रहने वाले हैं. वहीं, दो मजदूर मंगरदाहा और दो मजदूर टंडवा थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. मजदूरों की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मृतकों के शव को चतरा मंगवाने की मांग की.

Intro:Body:

लोहरदगा: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल नाथ शाहदेव ने शुक्रवार को कई महत्वपूर्ण मामलों में भाजपा की ओर से बयान दिया. उन्होंने पारा शिक्षकों के मामले में कहा कि वह उनसे बात करने को तैयार हैं लेकिन उससे पहले उन्हें काम पर लौटना होगा.



बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल नाथ शाहदेव ने राफेल डील का मुद्दा उठाए जाने पर कांग्रेस की आलोचना की. उन्होंने कहा कि जब सर्वोच्च न्यायालय ने मामला खारिज कर दिया है तो फिर जनता को नहीं बरगलाना चाहिए. शाहदेव ने प्रधानमंत्री को चोर करने पर भी आपत्ती जताते हुए कांग्रेस को माफी मांगने की बात कही. 



प्रतुल नाथ शाहदेव ने पारा शिक्षक मुद्दे पर कहा कि हम पारा शिक्षकों से बात करने को तैयार हैं, लेकिन उन्हें पहले काम पर लौटना होगा. उन्होंने कहा कि सरकार अपनी ओर से नियम के अनुसार हर काम कर रही है. भाजपा प्रवक्ता ने शराब बिक्री के मामले में कहा कि राजस्व में कमी की वजह से निजी एजेंसी के माध्यम से शराब बिक्री का फैसला लिया गया है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.