चतरा: गुरुवार की सुबह चतरा जिले के लिए अमंगल साबित हुआ है. एक ही गांव के पांच युवकों समेत जिले के अलग-अलग प्रखंडों के 10 मजदूरों की चेन्नई में मौत हो गई. सभी मजदूर ग्रामीण विद्युतीकरण कार्य में लगे टावर निर्माण कंपनी में काम करने चेन्नई गए थे. इसी दौरान एजेंसी साइट से कंस्ट्रक्शन साइट पर जाने के दौरान सड़क हादसे का शिकार हो गए.
जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह सभी मजदूर एजेंसी साइट से कंस्ट्रक्शन साइट पर पिकअप वैन से जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रही अनियंत्रित बस ने वैन में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे मौके पर दबने से 10 मजदूरों की जान चली गई.
इलाके में पसरा मातम
बताया जा रहा कि मृतकों में पांच मजदूर सदर थाना क्षेत्र के ऊंटा मोड़ के रहने वाले थे, जबकि दो मजदूर मंगरदाहा और दो टंडवा थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. वहीं, इनमें से एक अन्य युवक की पहचान नहीं हो सकी है. सड़क हादसे में मजदूरों की मौत की सूचना के बाद जिले में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
हादसे में इनकी हुई मौत
जिले के ऊंटा मोड़ निवासी मुकेन्द्र भुईयां, राजू भुईयां, मनोज रजक, छोटू दास, कारु रजक, मंगरदाहा गांव निवासी अनुज भुईयां, अशोक भुईयां और टंडवा गांव निवासी चमन रजक और कारू रजक की मौत हो गई. ये सभी मजदूर अपने परिवार के लिए दो वक्त की रोटी के लिए चेन्नई के केलूम गए थे.
ये भी पढ़ें- सबजोनल कमांडर समेत 4 नक्सली गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी साजिश
अपने शिफ्ट के अनुसार जा रहे थे काम पर
बताया जा रहा कि वहां ये लोग दो शिफ्ट में टावर निर्माण का कार्य कर रहे थे. पहला शिफ्ट समाप्त होने के बाद दूसरे शिफ्ट में काम करने के लिए सुबह करीब तीन बजे सभी मजदूर पिकअप वाहन पर सवार होकर एजेंसी साइट से कंस्ट्रक्शन साइट के लिए निकले थे. लेकिन रास्ते में ही पीछे से आ रही अनियंत्रित बस ने उनके वाहन को जोरदार टक्कर मार दी.
शव को चतरा लाने के लिए परिजनों ने डीसी से मांगा मदद
दुर्घटना के बाद सभी मजदूरों को स्थानीय पुलिस की मदद से पोस्टमार्टम के लिए केलूम अस्पताल भेजा गया. जिसके बाद मामले की जानकारी परिजनों को दी गई. इधर, ग्रामीणों ने बताया कि मृतक सभी अत्यंत गरीब परिवार से आते हैं. ऐसे में उनके परिजन चेन्नई से शव को घर मंगवाने में असमर्थ हैं.
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. मृतकों के शव को अंतिम संस्कार के लिए घर मंगवाने की व्यवस्था की मांग ग्रामीणों ने उपायुक्त से किया है. हालांकि घटना के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारियों का अमला गांव पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर रहा है.