ETV Bharat / state

पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिजनों के साथ हुआ मजाक, सरकार के वादे अब तक अधूरे: कांग्रेस

author img

By

Published : Jun 2, 2019, 5:28 PM IST

Updated : Jun 2, 2019, 5:34 PM IST

देखें पूरी खबर

झारखंड के एक बार फिर नक्सली मुठभेड़ में सुरक्षा बल शहीद हुआ है. जिसके बाद कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके मंत्रियों ने वादा किया कि वह अपने एक महीने का वेतन शहीद के परिजनों को देगें. कांग्रेस का आरोप है कि सरकार के मंत्रियों ने अपना वादा अभी तक नहीं निभाया है.

रांची: पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने का मुख्यमंत्री रघुवर दास ने वादा किया था. जिसके तहत उन्होंने घोषणा की थी कि पूरा मंत्रिमंडल 1 महीने का वेतन शहीद के परिजनों को सौंपेगा. लेकिन 3 महीने बीतने के बाद भी शहीद के परिजनों को सहायता नहीं दी गई है. जिस पर कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा है कि बीजेपी शहीदों के नाम पर राजनीति कर सत्ता में तो आ गई. लेकिन शहीद के परिजनों को किए गए वादे पूरा नहीं किया है.

देखें पूरी खबर

प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने कहा है कि बीजेपी की मानसिकता देश के लोगों को गुमराह करने की रही है. ऐसे में पुलवामा में शहीद जवानों के मुद्दे को राजनीतिक मुद्दा बनाया गया और राष्ट्र सुरक्षा के नाम पर बीजेपी फिर से सत्ता में आ गई. लेकिन कम से कम शहीदों के परिजनों को किए गए वादे को मुख्यमंत्री को पूरा करना चाहिए. उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि शहीद के परिजनों को किया गया वादा जल्द से जल्द पूरा करें.

बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ काफिले पर हमला किया था. जिसमें 44 जवान शहीद हुए थे. जिसके बाद झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने घोषणा की थी कि सभी मंत्री 1 महीने की का वेतन शहीदों के परिजनों को देंगे. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि पुलवामा में शहीद हुए वीर सपूतों के परिजनों के साथ पूरा देश खड़ा है और मंत्रिमंडल के सभी साथी अपना 1 महीने का वेतन शहीदों के परिजनों के चरणों में अर्पित करने का वादा किया था.

Intro:रांची.पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने का मुख्यमंत्री रघुवर दास ने वादा किया था.जिसके तहत उन्होंने घोषणा की थी कि पूरा मंत्रिमंडल 1 महीने का वेतन शहीद के परिजनों को सौंपेगा. लेकिन 3 महीने बीतने के बाद भी शहीद के परिजनों को सहायता नहीं दी गई है. जिस पर कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा है कि बीजेपी शहीदों के नाम पर राजनीति कर सत्ता में तो आ गई.लेकिन शहीद के परिजनों को किए गए वादे पूरा नहीं किया है.





Body:प्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने कहा है कि बीजेपी की मानसिकता देश के लोगों को गुमराह करने की रही है. ऐसे में पुलवामा में शहीद जवानों के मुद्दे को राजनीतिक मुद्दा बनाया गया और राष्ट्र सुरक्षा के नाम पर बीजेपी फिर से सत्ता में आ गई. लेकिन कम से कम शहीदों के परिजनों को किए गए वादे को मुख्यमंत्री को पूरा करना चाहिए. उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि शहीद के परिजनों को किया गया वादा जल्द से जल्द पूरा करें.


Conclusion:बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ काफिले पर हमला किया था. जिसमें 44 जवान शहीद हुए थे. जिसके बाद झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने घोषणा की थी कि सभी मंत्री 1 महीने की का वेतन शहीदों के परिजनों को देंगे. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि पुलवामा में शहीद हुए वीर सपूतों के परिजनों के साथ पूरा देश खड़ा है. मैं और मेरे मंत्रिमंडल के सभी साथी अपना 1 महीने का वेतन शहीदों के परिजनों के चरणों में अर्पित करते हैं.

Last Updated :Jun 2, 2019, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.