ETV Bharat / state

Jharkhand Covid Upadates: राज्य में एक बार फिर बढ़ने लगी कोरोना संक्रमितों की संख्या, जानिए बोकारो की स्थिति

author img

By

Published : Apr 8, 2023, 4:11 PM IST

Bokaro Covid Updates
बोकारो कोरोना अपडेट

राज्य भर में बढ़ते कोरोना के मामले ने बोकोरो को भी अलर्ट कर दिया है. प्रशासन ने भी कोरोना से बचाब के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए है.

देखें वीडियो

बोकारो: राज्य में बढ़ते कोरोना मरीज की संख्या के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है. बोकारो जिला प्रशासन भी इसे लेकर तैयारियों में जुट गया है. हालांकि बोकारो जिले में शनिवार (8 अप्रैल) तक एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है. बोकारो जिला प्रशासन कोरोना से लड़ने के लिए तैयार है. बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी ने इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए है.

यह भी पढ़ें: Tribute to Jagarnath Mahato: बोकारो में जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर, झामुमो नेताओं का टाइगर को नमन

जिले में हैं पांच सरकारी अस्पताल: जिले में 5 सरकारी अस्पताल हैं. बोकारो सदर अस्पताल, एएनएम ट्रेनिंग सेंटर, चंदनक्यारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सेक्टर 6b वेदांता कोविड अस्पताल, बेरमो अनुमंडल अस्पताल शामिल हैं. इसके अलावा बोकारो जनरल अस्पताल वार्ड भी तैयार है. फिलहाल जिले में 12 कोविड केयर सेंटर हैं.

2500 एलपीएम ऑक्सीजन उत्पादन: जिले में 5 ऑक्सीजन प्लांट तैयार हैं. जिससे 2500 एलपीएम ऑक्सीजन का उत्पादन हो सकता हैं. बोकारो सदर अस्पताल में दो ऑक्सीजन प्लांट हैं. जिसमें एक की क्षमता 1000 एलपीएम और दूसरे की क्षमता 500 एलपीएम है. इससे सदर अस्पताल के 114 और एएनएम ट्रेनिंग सेंटर कोड अस्पताल के 80 बेड जुड़े हुए हैं. चंदनकियारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के ऑक्सीजन प्लांट की उत्पादन क्षमता 250 एलपीएम हैं. जिसमें 30 बेड जुड़ा हैं. बेरमो अनुमंडल अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट की उत्पादन क्षमता ढाई सौ एलपीएम हैं. जिससे 30 बेड जुड़े हैं. सेक्टर 6 ऑक्सीजन प्लांट की उत्पादन क्षमता 500 एलपीएम हैं, जो 150 बेड से जुड़ा हैं.

सरकारी में 242 बेड हैं उपलब्ध: बोकारो जिले के सरकारी अस्पतालों में 1041 बेड हैं. वहीं प्राइवेट नर्सिंग होम में कुल 587 बेड उपलब्ध हैं. जिसमें 1022 बेड ऑक्सीजन सपोर्टेड हैं. सरकारी अस्पतालों में सामान्य बेड 297, ऑक्सीजन बेड 655 और आईसीयू बेड 90 हैं. वहीं जिले के विभिन्न प्राइवेट अस्पताल में सामान्य बेड 165, ऑक्सीजन बेड 367 और आईसीयू बेड 55 हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.