ETV Bharat / state

Murder in Bokaro: महिला की गला रेतकर हत्या

author img

By

Published : Oct 25, 2022, 8:29 PM IST

Updated : Oct 25, 2022, 10:30 PM IST

Bokaro woman murder by slitting throat
बोकारो

बोकारो में हत्या का मामला सामने आया है. चंदनकियारी थाना क्षेत्र में महिला की गला रेतकर हत्या की (Bokaro woman murder) गयी है. पुलिस मामले को लेकर आगे की जांच में जुट गयी है. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त महिला घर में अकेली थी.

बोकारोः जिला में चंदनकियारी थाना क्षेत्र के नारकेरा गांव में दिन दहाड़े अज्ञात अपराधी ने महिला की घर में ही गला रेतकर हत्या (Bokaro woman murder) कर दी. बोकारो में महिला की हत्या की सूचना मिलने पर चंदनकियारी पुलिस घटनास्थल पंहुचकर घटनास्थल का जायजा लेते हुए शव को अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.

इसे भी पढ़ें- पाकुड़ में गला रेतकर युवक की हत्या, पुलिस ने एक को हिरासत में लिया

बोकारो में हत्या (murder in Bokaro) को लेकर इलाके में सनसनी है. जानकारी के अनुसार चंदनकियारी थाना के नारकेरा गांव निवासी जवाहरलाल माहथा अपने छोटे पुत्र के साथ काली पूजा के मौके पर मंगलवार को चास के बोदरो गांव गया था. वहीं कलावती देवी घर पर अकेले थी. जहां अज्ञात अपराधी ने जवाहरलाल माहथा के घर में घुसकर कलावती देवी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. कलावती के मंझले पुत्र अरविंद सुदामडीह से जब घर पहुंचा तो देखा कि घर के सामने का दरवाजा अंदर से बंद है. उसने अपने राशन दुकान की खिड़की से घर के अंदर पहुंचकर आवाज लगाने पर किसी ने उत्तर नहीं मिला तो अनहोनी होने का अंदेशा हुआ.

जानकारी देते चास डीएसपी

इसके बाद अरविंद घर का एक एक कमरा देखने लगा. वहीं एक कमरे में उसकी मां कलावती देवी का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था. जिसे देख अरविंद ने चीखते हुए बाहर निकला. अरविंद की चीख सुनकर गांव के लोग जमा हो गए. अरविंद ने इस घटना की जानकारी लोगों को दी. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पंचायत के मुखिया समेत स्थानीय थाना को दी. मौके पर थाना प्रभारी मुकेश कुमार सदलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की. साथ ही घटना की सूचना थाना प्रभारी ने एसडीपीओ को घटना की सूचना दी. इधर पर एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और हर पहलुओं की जांच की. इधर पुलिस की टीम द्वारा मौका-ए-वारदात पर देर शाम तक खोजी कुत्ते की मदद से अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास चलता रहा.

Last Updated :Oct 25, 2022, 10:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.