ETV Bharat / state

खंडहर में तब्दील होता जा रहा बोकारो का उप स्वास्थ्य केंद्र, ग्रामीणों को हो रही परेशानी

author img

By

Published : Jan 13, 2021, 5:42 PM IST

Updated : Jan 13, 2021, 10:43 PM IST

बोकारो जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बना उप स्वास्थ्य केंद्र खंडहर में तब्दील होता जा रहा है. यहां सरकार के पैसे का दुरुपयोग हो रहा है. इस गांव के लोग 10 किलोमीटर दूर जाकर इलाज करवाते हैं.
bad-condition-of-sub-health-center-in-bokaro
उप स्वास्थ्य केंद्र बंद

बोकारो: जिले के नक्सल प्रभावित नावाडीह प्रखंड के गांव अरगामो का उप स्वास्थ्य केंद्र सफेद हाथी साबित हो रहा है. 7 वर्ष पहले जब इस उप स्वास्थ्य केंद्र की नींव रखी जा रही थी, तो ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई थी. लेकिन आज तक ग्रामीणों की परेशानी दूर नहीं हो पाई है.

देखें पूरी रिपोर्ट


उप स्वास्थ्य केंद्र का नहीं हो रहा संचालन
अस्पताल बनने पर ग्रामीणों को लगा अब उन्हें इलाज के लिए 10 किलोमीटर दूर के अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा. विडंबना यह है कि इस उप स्वास्थ्य केंद्र में वर्षों बाद भी कोई डॉक्टर नहीं बैठा. वर्तमान में उप स्वास्थ्य केंद्र इतना जर्जर हो चुका है, कि इसमें स्वास्थ्य सेवा शुरू करने से पहले फिर से लाखों रुपए मरम्मती में खर्च करने पड़ेंगे. सफेद हाथी साबित हो रहे इस भवन के निर्माण का फायदा किसको मिला यह बताने की आवश्यकता नहीं है. सरकार हेमंत सोरेन की हो या फिर रघुवर दास की जनहित के कार्यों में नीति एक सी ही है.

स्वास्थ्य विभाग को नहीं किया हेंडओवर
यहां के ग्रामीणों की माने तो उप स्वास्थ्य केंद्र को अभी तक स्वास्थ्य विभाग को हेंडओवर नहीं किया गया है. उन्होंने बताया, स्वास्थ्य केंद्र के पंखे और बिजली के तार आदि चोरी हो चुके हैं. भवन इतना जर्जर हो चुका है की फिर से लाखों खर्च करने के बाद ही स्वास्थ्य सेवा शुरू की जा सकती है. उन्होंने बताया, उनकी समस्या आज भी बरकरार है. गंभीर रोगी को 10 किलोमीटर दूर अस्पताल ले जाने के बाद ही इलाज संभव है.

इसे भी पढ़ें-रांची के स्वास्थ्य मुख्यालय में वैक्सीन पहुंची, मेन गेट को किया बंद


डीसी ने जानकारी से किया इनकार
इस बाबत जिले के उपायुक्त राजेश सिंह ने जानकारी होने से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि सिविल सर्जन मेडिकल लीव पर है. उनके वापस आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. तभी कुछ कहा जा सकता है. कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि सरकार किसी की भी हो खामियाजा जनता को ही भुगतना है. लोग अब भी इस सरकार से आस लगाकर बैठे हैं कि यह उप स्वास्थ्य केंद्र को जल्द से जल्द चालू कराया जाए.

Last Updated :Jan 13, 2021, 10:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.