ETV Bharat / city

Top 10 @5PM: जानें झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Oct 14, 2020, 5:00 PM IST

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के चकुरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए. कृषि बिल से नाराज किसान नेताओं ने कृषि सचिव के साथ बैठक की, जो बेनतीजा रही. कृषि भवन से बाहर निकलकर नाराज किसान नेताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया और कानून के पन्ने फाड़ डाले. तेलंगाना में भारी बारिश के बाद भयावह मंजर देखने को मिला. मृतकों की संख्या 15 तक पहुंच चुकी है. गढ़वा के कांडी प्रखंड में दम घुटने से चार मजदूर की मौत हो गयी. बेरमो उपचुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने नामांकन पर्चा भर दिया है. कारो के बेरमो विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. ऐसी ही तमाम खबरों के लिए देखें...TOP10@5PM

top 10 news of jharkhand
झारखंड की अब तक की 10 बड़ी खबरें

  • जम्मू-कश्मीर : शोपियां में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के चकुरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इसमें जवानों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है.

  • बैठक में नहीं पहुंचे कृषि मंत्री तो भड़के किसान नेता, मचा बवाल

कृषि बिल से नाराज किसान नेताओं ने कृषि सचिव के साथ बैठक की, जो बेनतीजा रही. कृषि भवन से बाहर निकलकर नाराज किसान नेताओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया और कानून के पन्ने फाड़ डाले.

  • तेलंगाना में बारिश का कहर : 15 लोगों की मौत, दो दिनों की छुट्टी

तेलंगाना में भारी बारिश के बाद भयावह मंजर देखने को मिला. मृतकों की संख्या 15 तक पहुंच चुकी है. राज्य सराकर ने दो दिन की छुट्टी घोषित कर दी है.

  • गढ़वा में दम घुटने से चार लोगों की मौत, एक परिवार के हैं तीन लोग

गढ़वा के कांडी प्रखंड में दम घुटने से चार मजदूर की मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. सभी मृतक डूमरसोता गांव के थे.

  • बेरमो उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जय मंगल ने किया नॉमिनेशन

बेरमो उपचुनाव को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने नामांकन पर्चा भर दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि युवाओं को उनसे जो आस है उसको पूरा करने का काम करेंगे और इस विधानसभा क्षेत्र में जो भी कल कारखाने लगेंगे, उसमें युवाओं को रोजगार देने का काम किया जाएगा.

  • BJP प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल ने किया पर्चा दाखिल, कहा- जनता का मिलेगा भरपूर साथ

बोकारो के बेरमो विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस मौके पर गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की विफलता को लेकर वे जनता के बीच जाएंगे और एनडीए प्रत्याशी की जीत को सुनिश्चित बताया.

  • रिम्स शासी परिषद की बैठक में भाजपा प्रवक्ता को शामिल होने से रोका, शाहदेव ने स्वास्थ्य मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप

रिम्स शासी परिषद की बैठक करीब एक साल एक महीने के बाद बुधवार को आयोजित हुई. विवादों के साथ शुरू हुई बैठक में बीजेपी के नेता प्रतुल शाहदेव को निमंत्रण के बाद भी ऐन मौके पर बैठक में शामिल होने के लिए भेजे गए न्योते को वापस ले लिया गया. भाजपा नेता ने इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री को जिम्मेदार ठहराया है.

  • रिम्स परिसर में प्रतुल शाहदेव से उलझे पुलिस वाले, भाजपा प्रवक्ता ने जताया विरोध, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

रिम्स के एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक के पास बुधवार को शासी परिषद में शामिल होने का न्योता वापस लिए जाने का विरोध जता रहे भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव से पहले स्वास्थ्य मंत्री का गार्ड फिर एक एएसआई उलझ गया.

  • पार्टी के नेताओं पर JMM के फाउंडर मेंबर की हत्या कराने आरोप, CM से CBI जांच की मांग

धनबाद में गौतम सेन गुप्ता ने जेएमएम के फाउंडर मेंबर रहे अजीत सेनगुप्ता की हत्या कराने का आरोप पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश टूडू और देबू महतो समेत अन्य नेताओं पर लगा है. उन्होंने इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है.

  • झारखंड में लैंड बैंक को निरस्त करने की मांग, जमीन की लूट के खिलाफ लड़ाई

झारखंड में लैंड बैंक को निरस्त करने की मांग को लेकर करनडीह प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. इसके तहत प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि झारखंड में जमीन की लूट के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ने के लिए प्रदर्शन किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.