ETV Bharat / state

रिम्स परिसर में प्रतुल शाहदेव से उलझे पुलिस वाले, भाजपा प्रवक्ता ने जताया विरोध, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

author img

By

Published : Oct 14, 2020, 2:14 PM IST

Policemen get entangled with BJP leader who attended RIMS Governing Council meeting
प्रतुल शाहदेव

रिम्स के एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक के पास बुधवार को शासी परिषद में शामिल होने का न्योता वापस लिए जाने का विरोध जता रहे भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव से पहले स्वास्थ्य मंत्री का गार्ड फिर एक एएसआई उलझ गया. इससे प्रशासनिक ब्लॉक के पास हंगामा हो गया. बाद में दूसरे अफसरों ने मामले को संभालने की कोशिश की और शाहदेव ने मंत्री की गाड़ी पर टॉय रखकर वाहन खरीदने के मामले में विरोध जताया.

रांची: राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स के एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ. शासी परिषद की बैठक में शामिल होने की अनुमति वापस लिए जाने से नाराज भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव सभागार कक्ष के बाहर पूरी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे थे. इसी बीच स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के एक पुलिस गार्ड ने उन्हें रोक दिया. स्वास्थ्य मंत्री के एक गार्ड ने प्रतुल शाहदेव को यह कहते हुए उन्हें बाहर जाने को कह दिया कि यहां सिर्फ मीडिया के लोग रह सकते हैं.

पुलिसकर्मी से उलझे बीजेपी नेता

ऐसा होते ही मीडियाकर्मियों ने गार्ड से पूछा कि वह किसके आदेश से ऐसी बात कह रहे हैं. कैमरे चमकने पर स्वास्थ्य मंत्री का गार्ड तो अलग हो गया, लेकिन इसी बीच रांची पुलिस का एक एएसआई भी प्रतुल शाहदेव को बाहर निकालने पर अड़ गया. ऐसा होते ही प्रतुल शाहदेव भड़क गए. उन्होंने पुलिसकर्मी से कहा कि आपने हाथ टच करने की हिम्मत कैसे की. इस दुर्व्यवहार के लिए आपको माफी मांगनी होगी.

बाद में इंस्पेक्टर सपन महथा सामने आए और मामले को सुलाने की कोशिश की. इस दौरान थोड़ी देर के लिए रिम्स के एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक में अफरातफरी की स्थिति हो गई. एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक के प्रथम तल से नीचे उतरने के बाद प्रतुल शाहदेव ने पोर्टिको में लगी मंत्री की गाड़ी के ऊपर एक टॉय कार रखकर अपना विरोध दर्ज कराया. उन्होंने कहा कि शासी परिषद के जरिए मंत्री अपने लिए लग्जरी गाड़ी लेना चाह रहे थे और इसका विरोध किए जाने पर उन्होंने दुर्भावना से ग्रसित होकर इस तरह का दुर्व्यवहार कराया है.

इसे भी पढ़ें- खूंटी: एक ही परिवार के 3 लोग लापता, डायन-बिसाही और जमीन विवाद का मामला

स्वास्थ्य मंत्री कर रहे अध्यक्षता

शासी परिषद की बैठक करीब 1 साल और 1 माह के बाद हो रही है. चेयरमैन होने के नाते बैठक की अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कर रहे हैं. इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी, रिम्स के कार्यकारी निदेशक डॉ मंजू गाड़ी, रांची के भाजपा सांसद संजय सेठ, कांके विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक समरी लाल समेत कई पदाधिकारी बैठक में मौजूद हैं. बैठक में योजना और गैर योजना मद में करीब 600 करोड़ की योजनाओं पर चर्चा होनी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.