ETV Bharat / city

Theft in Ranchi: रांची में चोरों का उत्पात जारी, अपार्टमेंट से दिनदहाड़े उड़ा ले गए लाखों के गहने

author img

By

Published : Dec 23, 2021, 7:47 AM IST

Updated : Dec 23, 2021, 7:20 PM IST

रांची के सदर थाना क्षेत्र में स्थित सिद्धि विनायक अपार्टमेंट में चोरी हुई है. चोरों ने अपार्टमेंट के एक फ्लैट में दिनदहाड़े चोरी की घटना को घटना को अंजाम दिया है. ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के गहने की चोरी की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस चोर की तलाश मे जुट गई है.

Theft at Siddhi Vinayak Apartment in ranchi
घर में चोरी

रांची: शहर में चोरों का उत्पात लगातार जारी है. ताजा मामला सदर थाना क्षेत्र का है, जहां बरियातू फायरिंग रेंज स्थित सिद्धि विनायक अपार्टमेंट में एक बंद फ्लैट का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी समेत 12 लाख रुपए के जेवरात की चोरी कर ली. चोरों ने इस वारदात सोमवार को तब अंजाम दिया, जब मालिक फ्लैट बंद कर दूसरा शहर गए हुए थे. उस वक्त फ्लैट में कोई नहीं था.


इसे भी पढे़ं: CID में तैनात पुलिसकर्मी नंदेश्वर ठाकुर के घर लाखों की चोरी, बंद मकान देख बनाया निशाना



घटना के बाद पीड़ित अजित कुमार सिंह ने रांची सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर रांची सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला है. जिसमें पता चला कि दो चोरों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है.रांची सदर थाना अब चोरों की तलाश में जुट गई है. मामले में गुप्तचरों की मदद ली जा रही है.


गार्ड को चाभी देकर सिवान गए थे अजित

अजित ने बताया कि वह मूलरूप से बिहार के सिवान के रहने वाले हैं. वर्तमान में वह सिद्धि विनायक अपार्टमेंट में एक फ्लैट लेकर परिवार के साथ रह रहे हैं. 20 दिसंबर को वह अपने पिता को छोड़ने के लिए परिवार के साथ सिवान गए हुए थे. फ्लैट की चाभी अपार्टमेंट के गार्ड को दिया था, ताकि गार्ड समय-समय पर मछली को दाना दे सके.

इसे भी पढे़ं: Revealed Theft of Tabs: कूड़ा बीनने वाला ही निकला चोर, 83 टैब बरामद

चोरों ने दिन में चोरी की घटना को दिया अंजाम

सोमवार की रात जब गार्ड मछली को दाना देने के लिए फ्लैट में गया तो देखा कि दरवाजा खुला हुआ है. इसके बाद उसने उन्हें सूचना दी. 22 दिसंबर की सुबह जब वे पहुंचे तो देखा फ्लैट में रखा अलमीरा खुला हुआ है और सामान बिखरा पड़ा है. अलमीरा की जांच की तो उसमें रखा दस लाख रुपए नगदी गायब है. इसके अलावा सोने का पांच पीस और चांदी का दस पीस सिक्का और फॉरेन करेंसी भी नहीं था. चोरों ने इस वारदात को सोमवार दिन के साढ़े ग्यारह बजे अंजाम दिया है. सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को इस बात की जानकारी मिली है.

Last Updated : Dec 23, 2021, 7:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.