CID में तैनात पुलिसकर्मी नंदेश्वर ठाकुर के घर लाखों की चोरी, बंद मकान देख बनाया निशाना

author img

By

Published : Nov 21, 2021, 10:48 AM IST

Updated : Nov 21, 2021, 11:33 AM IST

Theft at house of policeman

पाकुड़ में सीआईडी में तैनात पुलिसकर्मी (Policemen posted in CID) के घर लाखों रुपये की चोरी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अजीत कुमार विमल(SDPO Ajit Kumar Vimal) पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं.

पाकुड़: जिले में हाल के दिनों में चोरों का आतंक बढ़ गया है. स्थिति यह है कि चोर पुलिसकर्मी के घर को भी छोड़ नहीं रहा है. शनिवार की रात चोरों ने सीआईडी में तैनात पुलिसकर्मी(Policemen posted in CID) के घर ढावा बोला और लाखों की चोरी कर फरार हो गया.

यह भी पढ़ेंःबाइक सवार अपराधियों ने शिक्षक से लूटे पांच लाख, जांच में जुटी पुलिस

नगर थाना क्षेत्र के शहरकोल गांव में सीआईडी में पदस्थापित नंदेश्वर ठाकुर के घर है. नंदेश्वर पूरे परिवार के साथ शादी समारोह में गए थे. मकान बंद देख चोरों ने मकान का मुख्य द्वार का ताला तोड़ घर में प्रवेश किया और अलमारी में रखे लाखों के जेवर और नगदी लेकर फरार हो गए. रविवार की सुबह नंदेश्वर ठाकुर अपने घर पहुंचे, तो मुख्य द्वार के साथ कमरे और अलमारी का ताला टूटा देखा इसके अलावा घर का सामान बिखरा पड़ा था. इसके बाद नंदेश्वर ने पुलिस को सूचना दी.

देखें पूरी रिपोर्ट

चोरों की पहचान कर शीघ्र किया जाएगा गिरफ्तार

नंदेश्वर की सूचना मिलते ही एसडीपीओ अजीत कुमार विमल (SDPO Ajit Kumar Vimal) शहरकोल गांव पहुंचे और मामले की तहकीकात में जुट गए. हालांकि, स्थानीय लोग कहते हैं कि नगर थाना और एसपी कार्यालय के बीच आये दिन चोरी की घटनाएं घट रही है. इसके बावजूद अपराधियों को पकड़ने में पुलिस नाकाम है. एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और मामले की जांच कर रही है. घटना के विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है और शीघ्र ही चोरों की पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा.

Last Updated :Nov 21, 2021, 11:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.