ETV Bharat / city

धनबाद जज मौत मामलाः सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान, मुख्य सचिव और डीजीपी से मांगी रिपोर्ट

author img

By

Published : Jul 30, 2021, 1:22 PM IST

supreme court news
सुप्रीम कोर्ट

धनबाद जज उत्तम आनंद की कथित हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है. इस मामले में कोर्ट ने राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी से स्टेटस रिपोर्ट देने को कहा है.

नई दिल्ली: झारखंड के धनबाद में जज उत्तम आनंद की कथित हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि यह अदालत देश में न्यायिक अधिकारियों की सुरक्षा को संबोधित करना चाहती है.

ये भी पढ़ेंः धनबाद जज मौत मामलाः गिरफ्तार दोनों आरोपियों को 5 दिनों के रिमांड पर भेजा गया जेल

सीजेआई एनवी रमना की अध्यक्षता वाली पीठ ने इस मुद्दे पर स्वत: संज्ञान लिया और कहा कि अदालत के अंदर और बाहर कई न्यायिक अधिकारियों और वकीलों पर कथित हमले के मामले सामने आए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी झारखंड को एक सप्ताह में जांच की स्थिति पर रिपोर्ट देने को कहा है. साथ ही यह भी स्पष्ट किया है कि सुप्रीम कोर्ट, झारखंड HC के अधिकार क्षेत्र में हस्तक्षेप नहीं कर रहा है. वहीं बार काउंसिल की ओर से भी मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया था.

पुलिस की जांच जारी

इधर जज की मौत की जांच के लिए गठित एसआइटी का नेतृत्व कर रहे एडीजी ऑपरेशन संजय लाटकर धनबाद में पुलिस के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. जज की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस अधिकारियों का मंथन जारी है. जिले के सर्किट हाउस में यह मीटिंग चल रही है. वहींं बता दें कि इस मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को 5 दिनों के रिमांड पर गुरुवार देर रात को भेज दिया गया है. दोनों आरोपी को गिरिडीह से गिरफ्तार किया गया था. साथ ही पुलिस ने ऑटो भी जब्त कर लिया है. पुलिस सभी तथ्यों पर लगातार जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.