ETV Bharat / city

रांची में बुलेट पर निकले एसएसपी किशोर कौशल, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

author img

By

Published : Oct 5, 2022, 11:08 PM IST

Updated : Oct 6, 2022, 7:19 AM IST

रांची में एसएसपी किशोर कौशल बुलेट से सड़क पर निकले और सुरक्षा व्यवस्था की जायजा लिया. इस दौरान उपायुक्त भी बाइक पर साथ थे. बताया जा रहा है कि विजयदशमी के दिन सड़कों पर भीड़ थी. यह भीड़ अनियंत्रित ना हो, इसको लेकर चौक-चौराहों पर सुरक्षा व्यवस्था का इन्होंने जायजा लिया.

SSP Kishore Kaushal came out on bullet in Ranchi
SSP Kishore Kaushal came out on bullet in Ranchi

रांचीः विजयादशमी की रात रांची के सड़कों पर एसएसपी किशोर कौशल बुलेट पर सवार होकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए निकल पड़े. मौसम खराब होने की वजह से श्रद्धालु पूजा पंडालों तक नहीं पहुंच पाए थे. लेकिन जैसे ही विजयदशमी को मौसम ठीक हुआ तो सड़कों पर भीड़ उमड़ पड़ी. इसे देखते हुए एसएसपी सुरक्षा व्यवस्था देखने निकल पड़े.

यह भी पढ़ेंः Durga Puja 2022: न्यू डेवलप इलाकों की सुरक्षा के लिए पुलिस ने बनाया प्लान, हर तरफ मुस्तैद रहेगी पुलिस



एसएसपी के साथ उपायुक्त भी दूसरी बाइक पर सवार होकर शहर का भ्रमण करने निकले. इस दौरान एसएसपी और डीसी ने राजधानी रांची के हर एक पंडालों का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था देखा. हाल के दिनों में कई जगहों से शिकायतें मिली थी कि पीसीआर और थानेदार ड्यूटी में कोताही बरत रहे हैं. लेकिन विजयदशमी की रात सीनियर एसपी ने इसका भी निरीक्षण किया.

देखें वीडियो

मिली जानकारी के अनुसार सीनियर एसपी किशोर कौशल सुनसान सड़कों पर हेलमेट पहनकर निरीक्षण किया करते थे. हालांकि, गुपचुप तरीके से निकलने की वजह से ये बातें सामने नहीं आ पाई थी. एसएसपी किशोर कौशल ने ईटीवी भारत को बताया कि उनका मकसद बिल्कुल साफ है वे चाहते हैं कि रांची की जनता हर हाल में अपने आप को सुरक्षित महसूस करें. यही वजह है कि वे खुद अपने जवानों के साथ रात्रि में गश्त कर शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हैं.

Last Updated :Oct 6, 2022, 7:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.