ETV Bharat / city

रांचीः पुलिसकर्मियों के लंबित 45 मामलों का निपटारा, बैरक की समस्या का होगा समाधान

author img

By

Published : Jun 16, 2020, 11:34 PM IST

रांची में पुलिस के लंबित कई मामलों का निपटारा ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने कांके रोड स्थित पुलिस लाइन में किया. ग्रामीण एसपी ने बताया कि छोटी-छोटी समस्या लंबित रहने की वजह से पुलिसकर्मी तनाव में रहकर सही तरीके से काम नहीं कर पाते हैं.

Pending 45 cases of policemen settled in ranchi, News of Ranchi Police, pending cases of Ranchi Police, रांची में पुलिसकर्मियों के लंबित 45 मामलों का निपटारा, रांची पुलिस से जुड़ी खबरें, रांची पुलिस के लंबित मामले
रांची पुलिस

रांची: राजधानी रांची में पुलिस के लंबित कई मामलों का निपटारा ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने कांके रोड स्थित पुलिस लाइन में किया. मंगलवार को ऑर्डिनरी रूम में लंबित करीब 45 पुलिसकर्मियों की छुट्टी, निलंबन, वेतन सहित कई मामलों का निपटारा किया गया. ग्रामीण एसपी ने कई पुलिसकर्मियों की समस्याओं से वरीय अधिकारियों को अवगत कराया, जिसका त्वरित समाधान का आश्वासन दिया गया. पुलिसकर्मियों को रहने के लिए पुलिस लाइन और बैरक की आवश्यकता की बात रखी गई, जिसे अविलंब बनवाने का आश्वासन दिया गया.

पुरस्कृत किया गया

ग्रामीण एसपी ने बताया कि छोटी-छोटी समस्या लंबित रहने की वजह से पुलिसकर्मी तनाव में रहकर सही तरीके से काम नहीं कर पाते हैं. समय पर किसी समस्या का समाधान होने से पुलिसकर्मी तनाव मुक्त होकर ड्यूटी करते हैं. उन्होने कहा कि रांची जिला बल में तैनात पुलिसकर्मी की कोई समस्या होने पर तुरंत समाधान पर विचार किया जाएगा, ताकि पुलिसकर्मी तनावमुक्त होकर ड्यूटी कर सके. जवानों को कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए सतर्कता से साथ ड्यूटी करने की सलाह दी. साथ ही बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया गया.

  • पुरस्कृत होने वालों में लापुंग थाना प्रभारी जगलाल मुंडा, मांडर थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह
  • ठाकुरगांव थाना प्रभारी नवीन कुमार रजक सहित अन्य पुलिसकर्मी को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया.

ये भी पढ़ें- बेटी को करता था परेशान, समझाने पर नहीं माना तो मां ने सरेआम कर दी मजनू की धुनाई

पुरस्कृत करने के लिए डीआईजी अखिलेश झा से अनुशंसा

वहीं, नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, ओरमांझी थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, अनगड़ा अंचल के पुलिस निरीक्षक राजकुमार यादव और टाटीसिलवे थाना प्रभारी विमल चंद्र सिन्हा को पुरस्कृत करने के लिए डीआईजी अखिलेश झा से अनुशंसा की गई है. इन पुलिसकर्मियों ने हाल ही में ओरमांझी थाना क्षेत्र में पांच अवैध शराब तस्करों को 644280 नगद, तीन वाहन और अन्य समानों के साथ गिरफ्तार किया था. लापुंग थाना क्षेत्र में हत्याकांड का खुलासा करते हुए छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया था, जबकि मांडर इलाके में मजदूरों से लूटपाट करने वाला 4 आरोपी को गिरफ्तार किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.