ETV Bharat / city

बेटी को करता था परेशान, समझाने पर नहीं माना तो मां ने सरेआम कर दी मजनू की धुनाई

author img

By

Published : Jun 16, 2020, 9:52 PM IST

धनबाद सदर थाना क्षेत्र के हील कॉलोनी में सरेआम एक महिला ने युवक की जमकर पिटाई कर दी. महिला ने बताया कि युवक अक्सर उसकी बेटी को आते-जाते परेशान करता था. काफी समझाने पर भी नहीं माना तो ये कदम उठाना पड़ा.

Woman beaten for young man due to molesting in dhanbad, young man beaten in Dhanbad, molestation in dhanbad, धनबाद में छेड़छाड़ के कारण युवक की पिटाई, धनबाद में युवक की पिटाई, धनबाद में छेड़खानी
मजनू की पिटाई

धनबाद: जिले के सदर थाना क्षेत्र के हील कॉलोनी में सरेआम एक महिला ने युवक की जमकर पिटाई कर दी. महिला रेलकर्मी है. महिला के मुताबिक, युवक उसकी बेटी से अक्सर छेड़खानी करता था.

देखें पूरी खबर

समझाने पर नहीं माना, अब हो गई धुनाई

दरअसल, मामला है कि महिला रेलकर्मी की बेटी के साथ अक्सर यह युवक छेड़खानी करता था. महिला ने कई बार युवक को समझने का प्रयास किया पर वह नहीं माना. आखिरकार महिला परेशान हो गई और युवक की सरेराह जमकर पिटाई कर दी.

ये भी पढ़ें- भारत-चीन सीमा विवाद में झारखंड का लाल शहीद, सीएम हेमंत सोरेन ने जताया गहरा शोक

'अक्सर करता था परेशान'

महिला का कहना है कि युवक उसकी बेटी को अक्सर छेड़ता था और ब्लैकमेल किया करता था. महिला ने बताया कि उसकी बेटी ने पूरी घटना की जानकारी दे रखी थी. महिला ने बताया कि युवक धनबाद हीरापुर भिश्तीपाड़ा का रहने वाला है, अक्सर बेटी को आते जाते परेशान किया करता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.