ETV Bharat / city

रांची रेल मंडल पर आदिवासी संगठनों के रेल-रोड चक्का जाम का असर, ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

author img

By

Published : Dec 6, 2020, 1:37 PM IST

many trains disrupted due to railroad blockade of tribal organizations in ranchi
आदिवासी संगठनों का रेलरोड चक्का जाम

रांची रेल मंडल पर आदिवासी संगठनों की ओर से रेल-रोड चक्का जाम आंदोलन का असर पड़ा हहै. इस दौरान रांची रेल मंडल में ट्रेनों के परिचालन पर प्रभाव पड़ा है. जिससे यात्रियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

रांची: सरना धर्म कोड को देशभर में लागू करने की मांग को लेकर विभिन्न आदिवासी संगठनों की ओर से रेलरोड चक्का जाम आंदोलन का आयोजन किया गया है. इस आंदोलन की वजह से रांची रेल मंडल में अब तक तीन ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. मुरी रेलखंड के गंगा घाट स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर आंदोलनकारियों ने बैठकर रेल परिचालन को प्रभावित कर दिया है. लगभग 2 घंटे से ट्रेन खड़ी है. इससे आम यात्रियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.


रांची रेल मंडल पर पड़ा असर
विभिन्न आदिवासी संगठन सरना धर्म कोड को देशभर में लागू करने की मांग को लेकर रेल-रोड चक्का जाम आंदोलन कर रहे हैं. इसका असर रांची रेल मंडल पर भी पड़ा है. अब तक रांची रेल मंडल की तीन ट्रेनें प्रभावित हो चुकी हैं. जन शताब्दी ट्रेन के अलावा एक मालगाड़ी ट्रैक पर खड़ी है. आदिवासी संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं की ओर से मुरी रेलखंड के गंगा घाट रेलवे स्टेशन के समीप ट्रैक पर धरना दिया जा रहा है. लगातार रेल पुलिस की ओर से उन्हें समझाया जा रहा है लेकिन आंदोलनकारी मानने को तैयार नहीं हैं. इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए आदिवासी संगठनों का जत्था विभिन्न सड़कों के अलावे रेलवे ट्रैक पर भी प्रदर्शन कर रहा है और इसका असर रांची रेल मंडल पर देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़े- लालू यादव से मिले विधायक सुरेंद्र यादव, कहा- बंगाल चुनाव के बाद बिहार में सत्ता का होगा परिवर्तन

सीपीआरओ ने दी जानकारी
रांची रेल मंडल के सीपीआरओ नीरज कुमार की माने तो विभिन्न मंडलों में रेलवे ट्रैक पर आंदोलन हो रहा है और उसी का असर रांची रेल मंडल पर भी पड़ा है. हालांकि रांची रेल मंडल के रेलवे ट्रैक पर भी आंदोलन शुरू हो चुका है. लगातार रेलवे परिचालन प्रभावित हो रहा है. रेल प्रशासन ट्रैक पर आंदोलन कर रहे लोगों पर कार्रवाई की तैयारी कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.