ETV Bharat / city

जेएमएम का बीजेपी पर हमला, कहा- दिल्ली से लेकर झारखंड तक पार्टी में भरे पड़े हैं झूठे नेता

author img

By

Published : Sep 7, 2020, 7:06 PM IST

सोमवार को जेएमएम के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बीजेपी पर जमकर हमला किया. उन्होंने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ऐसा झूठ बोलते हैं कि लोग हंस रहे हैं उन पर.

JMM said false leaders are filled in BJP
सुप्रियो भट्टाचार्य

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को लेकर टिप्पणी की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बैठक के दौरान भारतीय जनता पार्टी झारखंड को बदनाम करने की कोशिश की है.

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने आरोप लगाया कि बीजेपी की इस बैठक की शुरुआत में ही लोगों को दिग्भ्रमित किया गया. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश बार-बार लड़खड़ा रहे थे. उनका दिल नहीं कह रहा था झूठ बोलने को, लेकिन बार-बार लड़खड़ाते हुए भी राज्य सरकार के ऊपर दीपक प्रकाश आरोप लगा रहे थे. उनकी आत्मा भी यह स्वीकार नहीं कर रही थी कि वे झूठ बोले. इस राज्य सरकार पर आखिर क्या आरोप लगाएं. हालांकि, भारतीय जनता पार्टी का नेचर रहा है कि वह सिर्फ आरोप ही लगा सकते हैं.

'बीजेपी की झूठ पर लोग हंस रहे'

दीपक प्रकाश ने झूठ बोलते हुए कहा कि जब प्रवासी मजदूर लौट रहे थे तब नंगे पाव प्रदेश में थे. उनको चप्पल पहनाने का काम बीजेपी ने किया. धूप में छाता देने का काम किया. सुप्रिया भट्टाचार्य ने कहा कि झूठ बोलने का भी एक निम्नतम स्तर होता है और अधिकतम स्तर होता है. अब ऐसा भी झूठ नहीं बोलना चाहिए कि कि लोगों को हंसी आ जाए. आप सांसद भी हैं, प्रदेश अध्यक्ष भी हैं और आप अगर इस तरीके का झूठ बोलेंगे तो लोग क्या कहेंगे.

'बीजेपी की नीतियों से लोगों ने गंवाया जान'

सुप्रियो भट्टाचार्य ने इस दौरान यह भी कहा कि बीजेपी की नीतियों के कारण लोगों को जान देना पड़ा. हजारों लोग रास्ते में मर गए. बद इंतजाम, बिना सोचे समझे निर्णय के कारण पूरा देश संकट में आ गया. इसके बावजूद भारतीय जनता पार्टी और झूठ बोल रही है. भारतीय जनता पार्टी झूठ का पुलिंदा वाली पार्टी है. यह झूठ दिल्ली में बैठकर लोग बोलते हैं और अब झारखंड के प्रदेश के नेता भी काफी अच्छे झूठ बोलते हैं.

ये भी पढे़ं: लड़कियों की शादी की कानूनी उम्र 21 साल होने से कई तरह के हैं फायदे: वासवी किड़ो

'दिल्ली में बैठकर सरकार के खिलाफ फैलाया जा रहा भ्रम'

दिल्ली में बैठकर भारतीय जनता पार्टी के नेता राज्य सरकार को नक्सलवाद और क्राइम पर भाषण दे रहे है, लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि रघुवर सरकार से ये राज्य सरकार कई गुना बेहतर काम कर रही है. इस दौरान और भी कई आरोप झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रिया भट्टाचार्य ने भारतीय जनता पार्टी पर लगाया है. रघुवर दास के 5 साल के कार्यकाल में महिलाओं के साथ अत्याचार हुआ है. पूरा राज्य गर्त में चला गया था, जिसे झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार पटरी पर लाने का काम कर रही है. अभी भी भाजपा नहीं चेते तो इस राज्य से भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.