ETV Bharat / city

बिहार चुनाव को लेकर चुपके-चुपके लालू से मिल रहे हैं नेता, चर्चा में हैं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

author img

By

Published : Sep 23, 2020, 8:53 PM IST

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी जेल मैनुअल का उल्लंघन करते हुए लालू यादव से मुलाकात करने पहुंच गए. स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता एक कार्यक्रम में शिरकत करने रिम्स पहुंचे हुए थे, इस बीच वो लालू यादव के ट्रीटिंग फिजिसियन डॉ उमेश प्रसाद के कार में बैठकर लालू यादव से मिलने केली बंगलो में प्रवेश कर गए. हालांकि ईटीवी भारत ने जब लालू यादव के ट्रीटिंग फिजिसीयन उमेश प्रसाद से पूरे मामले पर फोन कर जानकारी लेने की कोशिश की तो उमेश प्रसाद इससे बचते नजर आए.

लालू यादव
डिजाइन इमेज

रांची: रिम्स के पेइंग वार्ड में चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू यादव से मुलाकात को लेकर चर्चाओं का बाजार लगातार गरमाता जा रहा है. आए दिन जेल मैनुअल के उल्लंघन करते हुए कई नेताओं के मिलने की खबर देखी जा रही है. बुधवार को भी कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है, दरअसल बिहार चुनाव को लेकर लालू यादव से मिलनेवाले नेताओं की रिम्स के केली बंगलो में भीड़ लगी रहती है.

देखें पूरी खबर


वहीं, इसके मद्देनजर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी जेल मैनुअल का उल्लंघन करते हुए लालू यादव से मुलाकात करने पहुंच गए. स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता एक कार्यक्रम में शिरकत करने रिम्स पहुंचे हुए थे, इस बीच वो लालू यादव के ट्रीटिंग फिजिसियन डॉ उमेश प्रसाद के कार में बैठकर लालू यादव से मिलने केली बंगलो में प्रवेश कर गए. हालांकि ईटीवी भारत ने जब लालू यादव के ट्रीटिंग फिजिसीयन उमेश प्रसाद से पूरे मामले पर फोन कर जानकारी लेने की कोशिश की तो उमेश प्रसाद इससे बचते नजर आए.

ये भी पढ़ें- सहायक पुलिसकर्मियों का आंदोलन समाप्त, दो साल का अनुबंध बढ़ा, सैलरी भी बढ़ेगी


स्वास्थ्य मंत्री कार्यालय में जब इस खबर की पुष्टि के लिए ईटीवी भारत की टीम ने फोन किया तो उन्होंने पूरे मामले को निराधार बताया. बता दें कि लालू यादव से मुलाकात करने वाले नेताओं को लेकर आए दिन रिम्स प्रबंधन और जेल प्रशासन पर सवाल खड़े होते रहे हैं लेकिन उसके बावजूद भी जेल प्रशासन और जिला प्रशासन इस पर कोई सुध नहीं ले रहा है.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.