ETV Bharat / city

बेचैनी में बीती पूजा सिंघल की पूरी रात, कई बार करनी पड़ी मेडिकल जांच, आज फिर शुरू हुई पूछताछ

author img

By

Published : May 13, 2022, 10:39 AM IST

Updated : May 13, 2022, 10:45 AM IST

गिरफ्तारी के बाद आईएएस पूजा सिंघल की बेचैनी बढ़ गई है. हिरासत में पूजा की पहली रात बेहद मुश्किलों से गुजरी. डॉक्टरों की जांच के बाद आज फिर पूजा सिंघल से पूछताछ शुरू कर दी गई है.

पूजा सिंघल
पूजा सिंघल

रांची: गिरफ्तारी के बाद आईएएस पूजा सिंघल की बेचैनी बढ़ गई है, ईडी की हिरासत में पूजा की पहली रात बेहद मुश्किलों से गुजरी, मिली जानकारी के अनुसार पूजा सिंघल को रिमांड की अवधि में पूछताछ के बाद रांची के महिला थाना में रखना था. लेकिन पूजा सिंघल के स्वास्थ्य की स्थिति को देखते हुए उन्हें ईडी ऑफिस में ही डाक्टरों की निगरानी में रखा गया था. वहीं सीए सुमन को ईडी ने रात में कोतवाली थाने में रखा था.

ये भी पढे़:- सीए सुमन ने खोले आईएएस पूजा सिंघल के कई राज, बरामद पैसों में सबसे बड़ा है हिस्सेदार, पल्स ने बढ़ाई मुसीबतें

मेडिकल जांच के बाद शुरू हुई पूछताछ: शुक्रवार (12मई 2022) की सुबह सदर अस्पताल से आए डॉक्टरों की टीम ने पूजा सिंघल का मेडिकल जांच किया. जांच के बाद एक बार फिर से पूजा सिंघल से पूछताछ की जा रही है. गुरुवार (12 मई 2022) को पूजा सिंघल से पूछताछ के बाद ही सरावगी बिल्डर्स के ठिकानों पर ईडी की टीम ने रेड किया था. ईडी की एक टीम को अलर्ट मोड में रखा गया है ,जैसे ही कोई जानकारी पूछताछ में मिलेगी तुरन्त वह टीम जानकारी मिले स्थान पर रेड करेगी.

आलोक सरावगी से भी हो रही है पूछताछ: सरावगी बिल्डर्स के ऑनर आलोक सरावगी से गुरुवार को ईडी ने लम्बी पूछताछ की थी.आलोक सरावगी को आज 12 मई 2022 )बुलाया गया है. पैसे के लेन देन को लेकर पूजा और आलोक को आमने सामने बिठा कर पूछताछ की जा रही है. पूजा सिंघल के सीए सुमन की रिमांड अवधी भी कोर्ट ने और चार दिन के लिए बढा दिया था ,गुरुवार को सुमन से पूछताछ कर उसे रांची के कोतवाली थाने के हाजत में ही रखा गया था. सुबह होते ही उसे एक बार फिर से ईडी दफ्तर ले आया गया है. जहां ईडी की एक टीम उससे पूछताछ कर रही है.

ये भी पढे़ं:- गुरुवार को भी पूरे दिन जारी रही ईडी की कार्रवाई, पूजा-अभिषेक और सुमन से हुई पूछताछ, बिल्डर के यहां भी रेड

रात भर बेचैन रही पूजा सिंघल: ईडी की हिरासत में पूरी रात पूजा सिंघल बेचैन रही. वे बार बार यही कहती रही कि उनकी तबियत ठीक नही है. इस दौरान डॉक्टरों ने कई बार उनके सेहत की जांच भी की ईडी के हिरासत में पूजा अपने आप को डॉक्टरों के सामने असहज दिखाती रही. मिली जानकारी के अनुसार पूजा सिंघल लगातार बीपी की समस्या से परेशान है. फिलहाल पूजा सिंघल ईडी के रिमांड पर हैं और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. एक डॉक्टर और नर्स के साथ मेडिकल टीम दफ्तर में ही 24 घंटे तैनात हैं जो लगातार पूजा सिंघल के स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं.

Last Updated :May 13, 2022, 10:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.