ETV Bharat / city

पावर प्लांट्स में कोयले की सप्लाई नहीं होगी कम, सीसीएल के सीएमडी का दावा, उत्पादन पर बारिश का मामूली असर

author img

By

Published : Oct 19, 2021, 6:44 PM IST

Updated : Oct 19, 2021, 7:04 PM IST

कोयला उत्पादन के मामले में भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है. लेकिन पिछले दिनों अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कोयले की कीमत में इजाफा हुआ है. इसकी वजह से देश के तमाम पावर प्लांट्स कोल इंडिया पर आश्रित हो गये हैं. इस भरोसे को कायम रखने के लिए कंपनी ने एड़ी चोटी लगा दी है.

coal supply in power plants
coal supply in power plants

रांची: कोल इंडिया लिमिटेड की सात अनुषंगी उत्पादन कंपनियों में से दो सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड यानी सीसीएल और भारत कोकिंग कोल लिमिटेड यानी बीसीसीएल पर भी कोयला उत्पादन का दबाव बढ़ा है. इसे पूरा करने के लिए दिन रात काम हो रहा है. सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने ईटीवी भारत को बताया कि यहां से झारखंड के अलावा बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के पावर प्लांट्स में कोयले की सप्लाई होती है.

ये भी पढ़ें-बिजली संकट पर बोले केंद्रीय मंत्री, पैनिक होने की जरूरत नहीं, किसी भी प्लांट में कोयले की सप्लाई नहीं होगी कम

सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने ये भी कहा कि सीसीएल के साथ 40 प्लांट्स लिंक्ड हैं. यहां से एनटीपीसी, डीवीसी, डब्यूपीडीसीएल, कुछ इंडिपेंडेंट पावर प्रोड्यूसर्स, यूपीआरवीएनएल, हरियाणा और पंजाब को कोयले की सप्लाई होती है. बीसीसीएल के साथ मुख्य रूप से डीवीसी, डब्यूपीडीसीएल और एनटीपीसी के कुछ प्लांट्स लिंक्ड हैं.

सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने क्या कहा

बारिश खत्म होते ही बढ़ेगा टारगेट

फिलहाल सीसीएल का टारगेट 44 रैक का है. इसकी तुलना में कल यानी 18 अक्टूबर को 41 रैक कोयले की सप्लाई हुई थी. वहीं बीसीसीएल को कल 21 रैक का टारगेट था. इसकी तुलना में 16-17 रैक भेजा गया है. बीसीसीएल के सीएमडी का भी अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे पीएम प्रसाद ने बताया कि बारिश की वजह से उत्पादन पर असर जरूर पड़ा है. लेकिन चुनौती को चैलेंज के रूप में लेकर काम किया जा रहा है. इसी का नतीजा है कि अभी तक किसी प्लांट्स में कोयले की कमी नहीं होने दी गई है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि बारिश खत्म होते ही कोल सप्लाई के टारगेट को और बढ़ाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार कोयला उद्योग का कर सकती है निजीकरण, कांग्रेस नेता डॉ. अजय कुमार ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर किया आगाह

कोल इंडिया की वजह से नहीं बढ़ी बिजली की कीमत

देश में सबसे ज्यादा 70 प्रतिशत थर्मल पावर प्लांट्स के जरिए बिजली का उत्पादन होता है. देश में संचालित कुल पावर प्लांट्स में से 137 पावर प्लांट्स कोयले से चलते हैं. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कोयले की कीमत बढ़ने के बावजूद कोल इंडिया ने पावर प्लांट्स में सप्लाई के एवज में रेट नहीं बढ़ाया. यही नहीं इंपोर्ट क्राइसिस को पूरा करने के लिए उत्पादन भी बढ़ाया. अगर ऐसा नहीं होता तो बिजली की कीमत में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि होती और इसका बोझ उपभोक्ताओं को ही उठाना पड़ता.

Last Updated :Oct 19, 2021, 7:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.