ETV Bharat / city

हैवानियत: राजधानी में 4 साल के मासूम को 800 में बेचने की थी तैयारी , इस तरह बचा मासूम

author img

By

Published : Jul 23, 2019, 6:05 AM IST

Updated : Jul 23, 2019, 1:42 PM IST

बिकने से बचा मासूम

रांची में चार साल के मासूम की सौदेबाजी करने का मामला सामने आया है. तीन महिलाएं आपस में बच्चे की कीमत लगा रही थी. लेकिन रांची पुलिस की चालाकी से उस बच्चे को बिकने से पहले बचा लिया गया. रांची पुलिस की ये एक सराहनीय कार्य है.

रांची: राजधानी में फिर एक चार साल के मासूम बच्चे की चोरी कर बेचने का प्रयास किया गया. सोमवार की शाम मोरहाबादी मैदान स्थित ट्राइबल म्यूजियम के पास तीन महिलाएं आपस में बच्चे की सौदेबाजी कर रही थी. बच्चे की कीमत 800 और 1000 रुपये के बीच में अटका हुआ था.

देखें पूरी खबर

बच्चा बेचने की सौदेबाजी कर रही महिला की बात वहां मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने सुन ली और पीसीआर नंबर 12 को सूचना दे दी, जिसके बाद वहां पुलिस पहुंच गई. पुलिस के पहुंचते ही तीनों महिलाएं बच्चे को छोड़कर वहां से फरार हो गई. स्थानीय लोगों ने पीछा भी किया, लेकिन महिलाएं नहीं मिली. इसके बाद पुलिस ने खुद बच्चे को लेकर उसके परिजनों और घर की तलाश की. रात करीब नौ बजे तक बच्चे को लेकर उसके माता-पिता की तलाश की गई. आखिर में बच्चे का पता नगर निगम कार्यालय के समीप लकड़ा गोदाम के पास मिला. बच्चे का पिता नीरज लोहरा है, वह लिट्टी बेचता है. बरियातू थाना प्रभारी संजीव कुमार बच्चे को खुद लेकर उसे उसके घर पहुंचाया.

इसे भी पढ़ें:- ऋचा भारती को कॉलेज जाने से लगता है डर, पिठोरिया पुलिस ने आवेदन लेने से किया इनकार

म्यूजियम के गार्ड ने महिलाओं को खदेड़ा
बच्चे की बिक्री की सूचना मिलने के बाद म्यूजियम के दो गार्ड ने महिलाओं का पीछा भी किया. इसके बाद म्यूजियम के कर्मियों ने ही बरियातू थाना की पुलिस के पहुंचने तक खेलाया. उसे छोटी साइकिल दी गई. साइकिल से बच्चा खेलता रहा. उस मासूम को यह मालूम भी नहीं था कि उसकी सौदेबाजी हो रही थी, लेकिन अचानक लोगों का प्यार मिलने के बाद बच्चा खुश होकर खेल रहा था. एक के बाद एक के गोद में बच्चा खेलता रहा. मासूम बच्चा कुछ बोल नहीं पा रहा था. वह केवल अपनी मां का नाम पूनम बता रहा था. करमटोली मोहल्ले में पहले पुलिस ने हर घर तक छान मारा. बच्चा अपना पता नहीं बता पाने की वजह से पुलिस को परेशानी का सामना करना पड़ा.

पहले भी सामने आया है बच्चों की बिक्री का मामला
रांची में ईस्ट जेल रोड स्थित मिशनरीज ऑफ चैरिटी से संचालित 'निर्मल हृदय' में जन्मे पांच बच्चों की बिक्री का मामला सामने आया था. रांची सीडब्ल्यूसी ने बच्चों की बिक्री प्रकरण में एफआइआर दर्ज कराई थी. इसके बाद वहां की सिस्टर कांसिलिया और अनिमा इंदवार जेल भेजी गई थी. मामले की जांच सीआइडी कर रही है.

Intro:रांची में फिर एक चार साल के मासूम बच्चे की चोरी कर बेचने का प्रयास किया गया। सोमवार की शाम मोरहाबादी मैदान स्थित ट्राइबल म्यूजियम के पास तीन महिलाएं आपस में बच्चे की सौदेबाजी कर रही थी। 800 और 1000 रुपये में बात अटका था। इनकी बातें सुनकर वहां मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने पीसीआर नंबर 12 को सूचना दे दी। पीसीआर को सूचना देने के बाद वहां पुलिस पहुंची। पुलिस के पहुंचते ही तीनों महिलाएं बच्चे को छोड़कर वहां से फरार हो गई। स्थानीय लोगों ने पीछा भी किया, लेकिन महिलाएं नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने खुद बच्चे को लेकर उसके परिजनों व घर की तलाश की। रात के करीब नौ बजे तक बच्चे को लेकर उसके माता-पिता की तलाश की। आखिर में बच्चे के पता नगर निगम कार्यालय के समीप लकड़ा गोदाम के पास मिला। बच्चे का पिता नीरज लोहरा है। वह लिट्टी बेचता है। बरियातू थाना प्रभारी संजीव कुमार बच्चे को खुद लेकर बच्चे को घर पहुंचाया। 


म्यूजियम के गार्ड ने महिलाओं को खदेड़ा : 

बच्चे की बिक्री की सूचना मिलने के बाद म्यूजियम के दो गार्ड ने महिलाओं का पीछा भी किया। इसके बाद म्यूजियम के कर्मियों ने ही बरियातू थाना की पुलिस के पहुंचने तक खेलाया। उसे छोटी साइकिल दी गई। साइकिल से बच्चा खेलता रहा। उस मासूम को यह मालूम भी नहीं था कि उसकी सौदेबाजी हो रही थी। लेकिन अचानक लोगों का प्यार मिलने के बाद बच्चा खुश होकर खेल रहा था। एक के बाद एक के गोद में बच्चा खेलता रहा। इससे पहले मासूम बच्चा कुछ बोल नहीं पा रहा था। केवल अपनी मां का नाम पूनम बता रहा था। करमटोली मोहल्ले में पहले पुलिस ने हर घर तक छान मारा। बच्चा अपना पता नहीं बता पाने की वजह से पुलिस को परेशान रहना पड़ा। 


पहले भी सामने आया है बच्चों की बिक्री का मामला : 

रांची में ईस्ट जेल रोड स्थित मिशनरीज ऑफ चैरिटी से संचालित 'निर्मल हृदयÓ में जन्मे पांच बच्चों की बिक्री का मामला सामने आया था। रांची सीडब्ल्यूसी ने बच्चों की बिक्री प्रकरण में एफआइआर दर्ज कराई थी। इसके बाद वहां की सिस्टर कांसिलिया और अनिमा इंदवार जेल भेजी गई थी। मामले की जांच सीआइडी कर रही है। 

Body:2Conclusion:3
Last Updated :Jul 23, 2019, 1:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.